बुलंदशहर। 26 जनवरी भारत के लिए ऐतिहासिक पर्व : श्यौपाल सिंह

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर डिवाइन मॉडर्न एकेडमी स्कूल में डिवाइन मॉडर्न अकादमी के चेयरमैन श्यौपाल सिंह, ने झंडारोहण किया। 

इस मौके पर श्यौपाल सिंह, ने कहा की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हमारे देश के लिए ऐतिहासिक पावन पर्व है 26 जनवरी को हमारा संविधान बना और हमने अपने संविधान के तहत स्वाभिमान के साथ जीना सीखा श्यौपाल सिंह, ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे अच्छा संविधान है जिसमें लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना की गई है सबको बराबर का हक दिया गया है सबको मौलिक अधिकार दिए गए है हमारा संविधान प्यार सौहार्द देश की एकता और अखंडता का भी पाठ पढ़ाता है। 

हमें गर्व है कि बाबा भीमराव अंबेडकर की अध्यक्षता में हमारे महापुरुषों ने भारत को इतना गौरवपूर्ण संविधान दिया कार्यक्रम में डिवाइन मॉडर्न अकादमी की प्रधानाचार्य नेहा चक्रवर्ती शालिनी पूजा कपिल तोमर स्नेहा चारु रूबी आदि रहे ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0