बुलंदशहर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद फर्स्ट फेस के नामांकन की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद फर्स्ट फेस के नामांकन की तैयारी में जुटा निर्वाचन आयोग निर्वाचन आयोग ने बुलंदशहर में चिन्हित किये नामांकन के स्थान, डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी। शाम आठ बजे से सुबह आठ बजे तक लाउडस्पीकर पर रोक रहेगी। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी विधानसभा में 26.24 लाख मतदाता अपना विधायक चुनेंगे। जिसमे जिले में 1515 मतदान केंद्रों पर बनाये गए 3070 मतदेय स्थलों पर वोटिंग होगी। जिसमें वोटिंग वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति, उड़न दस्ता टीम, स्थाई निगरानी टीम व्यय अनुवीक्षण समिति, व्यय अनुवीक्षण नियंत्रण कक्ष काल सेंटर बनाये गए हैं। जिले में 25 जोनल मजिस्ट्रेट और 178 सेक्टर मजिस्ट्रेट सम्पन्न करेंगे विधानसभा चुनाव।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال