बुलंदशहर। घर में शॉट सर्किट के चलते लगी आग, लाखों का नुकसान

रिपो० राजेश कुमार

खुर्जा। थाना क्षेत्र के मोहल्ला मुरारी नगर स्थित सिद्धेश्वर रोड पर शॉट सर्किट के चलते घर में आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हो गया। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सिद्धेश्वर रोड की गली नम्बर दो निवासी प्रवीन सिंकद्राबाद की एक निजी कंपनी में कार्य करता है। शुक्रवार की दोपहर उसकी पत्नी घर पर थी। इसी दौरान घर की तीसरी मंजिल पर शॉट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग की लपटों को देख मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को फोन कर सूचित किया। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की आवाजाही को रोका। वहीं दमकल कर्मियों ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन जब तक घर में रखा बैड़, एलईडी, फ्रिज, ड्रेसिंग टेबल, दो मेज, कपड़ों सहित करीब एक लाख रुपये का नुकसान हो गया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال