बुलंदशहर। पुलिस ने 08 वर्षीय बच्चे को बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया, खिल उठे सज्जनों के चेहरे

 

रिपो० रिशू कुमार

आठ वर्षीय बच्चे को परिजनों ने सकुशल बरामद कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं उ.नि. रामखिलाड़ी को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

बुलन्दशहर। नगर कोतवाली में दिनांक 10 जनवरी सोमवार को समय सायं 03.30 बजे राधेश्याम निवासी स्याना अड्डा थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर अपने 08 वर्षीय बच्चे सुंदर को बाजार साथ घुमाने लाये थे जो रास्ते में उनसे कहीं बिछड़ गया था, और बच्चे को काफी तलाश किया गया परन्तु नही मिल सका। 

इसकी सूचना बच्चे के पिता राधेश्याम द्वारा कालाआम चौकी पर दी गई जिस पर बच्चे की तलाश प्रारम्भ की गयी उ. नि. रामखिलाड़ी अपने साथ विनीत राणा व विनय कुमार द्वारा अथक परिश्रम कर समय करीब 07.10 बालक सुन्दर उपरोक्त को कालाआम चौराहे के पास से लावारिश हालत में बरामद किया गया। 

बच्चे के माता-पिता को बुलाकर बच्चे को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया बच्चे को अल्प समय में सकुशल बरामद करने पर परिजन व जनता के लोगो द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर एवं उ.नि. रामखिलाड़ी को धन्यवाद देते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा गयी है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال