बुलंदशहर। शादी का झांसा देकर तीन साल तक करता रहा यौन शोषण, दो बार कराया गर्भपात - जानिए पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

सिकंदराबाद। कोतवाली के औद्योगिक क्षेत्र में एक महिला से शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोपी पर दो बार गर्भपात कराने का भी आरोप लगाया।

कोतवाली में तहरीर देकर पीड़िता ने बताया कि वह औद्योगिक क्षेत्र स्थित जींस बनाने की कंपनी में हेल्पर का कार्य करती थी। उसके साथ ही जनपद हरदोई निवासी एक युवक भी काम करता था। युवक ने जान- पहचान होने पर उसे शादी का झांसा दिया और उसका यौन शोषण करना शुरू कर दिया । जब भी वह शादी के लिए कहती तो है कोई ना कोई बहाना कर उसे टाल देता ।

आरोप है कि पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी ने दो बार उसका गर्भपात भी कराया । पीडि़ता का कहना है कि एक दिन आरोपी दूसरी कंपनी में काम करने के नाम पर उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता को जांच का आश्वासन दिया। कोतवाली पुलिस पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال