बुलंदशहर। समाजसेवियों ने नाले में गिरी गाय को निकाल कर की सेवा : सोमिल सिंह

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। अंसारी रोड चौराहे पर राजकीय इंटर कॉलेज के बाहर रात्रि में नाले में अचानक गाय गिर गई वही फूल बेचने वालों ने समाजसेवी सोमिल सिंह फोन करके बुलाया साथी बताया कि गाय काफी घंटों से नाले में गिरी हुई है। 

वही सोमिल सिंह ने तुरन्त नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग चेयरमैन फोन करके जेएसबी भेजने को कहा जिससे गौमाता को तत्काल नाले से निकाला जाए और कुछ देर बाद जेएसीबी आई सभी लोगों के छोटे प्रयास से गाय माता को सकुशल निकाला गया और उनके भोजन का प्रबंध किया और उनके आसपास आग जला कर उनको थोड़ी राहत दिलाई फिर राजकीय पशु चिकित्सालय वालों को सूचना दी जिससे उनको थोड़ी सर्दी कम लगे और चोट पर मरहम लगाया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال