बुलंदशहर। खुले घूम रहे गोवंश फसलों को कर रहे बर्बाद, किसानों ने किया प्रदर्शन

 

रिपो० लाल सिंह

बुलंदशहर/खुर्जा। खुर्जा तहसील क्षेत्र के गांव ग्वारौली में खुले में घूम रहे गोवंश फसलों का नुकसान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने गोवंशों को पकड़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

सोमवार सुबह गांव ग्वारौली पर कुछ किसान एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बताया कि पड़ोस के गांव खुटेना में गोशाला बनी हुई है, जिसके बाद भी गोवंश खुले में घूमते दिखाई दे रहे हैं। खुले में घूम रहे गोवंश फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। 

कई बार शिकायतों के बाद भी अभी तक खुले में घूमने वाले गोवंश को नहीं पकड़वाया गया है, जिसके चलते किसानों में आक्रोश है। इस मौके पर परवेन्द्र राघव, प्रेम सिंह राघव, बलवीर सिंह राघव, रामप्रकाश सिंह राघव, ललित राघव, सतेंद्र रावल आदि लोग मौजूद रहे। 

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال