यूपी। बुलंदशहर में सीएम योगी ने किया विपक्ष पर प्रहार, कहा हमारी सरकार न केवल गुंडों को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी - जानिए और क्या क्या कहा

 

ब्यूरो ललित चौधरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाता संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस, बसपा और सपा तीनों पार्टियों पर हमला बोला। उन्होंने जिले में शुरू होने वाले मेडिकल कॉलेज और मेरठ से प्रयागराज जा रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के बारे में लोगों को बताया।

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश की सियासी हलचल में इन दिनों बड़े अजीबो गरीब बयान देखने को मिल रहे हैं। बुलंदशहर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला, लोग आशंकित थे कि क्या होगा।

हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी। सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश आज शाम तक वैक्सीन की 26 करोड़ डोज़ देने वाला देश का पहला राज्य होगा।

योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकारों को विकास के लिए फुर्सत नहीं थी। चाचा-भतीजे की पार्टी के लिए सैफई परिवार का विकास ही उनका सब कुछ था। बहनजी के लिए भतीजे का विकास ही सब कुछ था और भाई-बहन की पार्टी को आपदा आने पर भारत याद नहीं आता, तब उन्हें इटली में नानी याद आती है।

तीसरी वेव के दौरान एक नया वेरिएंट ओमिक्रोन देखने को मिला, लोग आशंकित थे कि क्या होगा। हमने कहा कि हमारी सरकार न केवल पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ठीक करती है बल्कि कोरोना को भी ठीक कर देगी

अब अपराधी खुले नहीं घूमते, बल्कि जेल में दिखाई देते हैं

डबल इंजन की सरकार ने गरीबों को राशन की डबल डोज दी। उत्‍तर प्रदेश आज सर्वाधिक डोज देने वाला राज्‍य बन बन जाएगा। हमारी सरकार ने पेशेवर गुंडों और माफियाओं को ही ठीक ही नहीं किया बल्कि कोरोना जैसी महामारी को भी ठीक किया है। 50000 पर भारी पड़ने वाली है 500 की संख्या। विश्व के कई देशों में लॉक डाउन जबकि हमारे यहां देश में अभी कोई पाबंदी नहीं है। बुलंदशहर खुर्जा का पाटरी कारोबार दो देश विदेश में पहचान रखता है इसे हमने ओडीओपी योजना में शामिल किया है। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि अब अपराधी खुले नहीं घूमते, बल्कि जेल में दिखाई देते हैं।

डिफेंस कॉरिडोर के बारे में बताया

सीएम ने कहा कि बराबर के जनपद अलीगढ़ में बना रहा है डिफेंस कॉरिडोर। यहां की तोप जब सीमा पर गरजेगी, तो पाकिस्तानी सैनिक भाग खड़े होंगे। बुलंदशहर के युवा इन तोपों पर बैठकर देश की रक्षा करेंगे। तीनों पार्टियां एकजुट होकर गरीब के हक पर डकैती डालने के लिए कार्य करते हैं। तीनों को इस कार्य को करने में महारत हासिल है। उनकी संवेदना गरीब के लिए नहीं है। कमजोर के लिए नहीं है गरीब और वंचित के लिए नहीं है महिलाओं की सुरक्षा के लिए नहीं है। उनकी संवेदना तो तब जगती है जब माफिया के ऊपर बुलडोजर चलता है।

फिल्‍म सिटी भी बनेगी

इसके बाद सीएम ने कहा कि सौभाग्यशाली है बुलंदशहर जनपद, एक तरफ गंगा मैया दूसरी तरफ यमुना मैया। अगर दोनों का संगम देखना हो तो प्रयागराज। गंगा एक्सप्रेसवे प्रयागराज की राह होगी आसान। बुलंदशहर के बगल में बना रहे फिल्म सिटी। फिल्म सिटी बन रही है। पिछली सरकारें अपराध के लिए तमंचा बनवा दी थी। क्योंकि अपराधी उनका पैसा था अपराधी ही उनके मित्र थे। 

गरीबों की कमाई को लूटते थे, गरीबों का पैसा निकालते थे, ना राशन मिलता था ना पेंशन मिलती थी। 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन दे रहे हैं फिर भी सरकार नहीं दे पाती थी। यह सब राशन माफिया के पास चला जाता था गरीब देखता रह जाता था। पिछली सरकारें माफियाओं के घर में पैसा जमा करते थे और अपराधियों से मिलकर तमंचा बनवाते थे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0