उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव : SP-RLD ने पश्चिम यूपी के लिए जारी की पहली सूची, जानें कहां से किसे मिला टिकट

 

ब्यूरो ललित चौधरी

यूपी असेंबली चुनाव के लिए SP-RLD गठबंधन ने पहले चरण की 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। इनमें RLD पश्चिम यूपी में बड़े भाई की भूमिका में दिखी है।

लखनऊ: यूपी असेंबली चुनाव के लिए SP-RLD गठबंधन ने पहले चरण की 29 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया, पश्चिम यूपी में आने वाली इन सीटों में 19 RLD के खाते में और बाकी SP के खाते में गई हैं।


SP को 10 और RLD को 19 सीट मिली

SP के खाते में जो सीटें गई हैं, उनमें कैराना, किठौर, मेरठ, चरथावल, साहिबाबाद, धौलाना, कोल, अलीगढ़, आगरा कैंट और बाह शामिल हैं।

वहीं RLD को शामली, पुरकाजी, खतौली, नटहौर, बागपत, लोनी, मोदीनगर, हापुड़, जेवर, बुलंदशहर, स्यान, खैर, सादाबाद, छाता, गोवर्धन, बलदेव, आगरा देहात, फतेहपुर सीकरी और खैरागढ़ की सीट दी गई है।

कैराना से नाहिद हसन को मिला टिकट

SP ने कैराना सीट पर नाहिद हसन, चरथावल से पंकज मलिक, किठौर से शाहिद मंजूर, मेरठ से रफीक अंसारी, साहिबाबाद से अमरपाल शर्मा, धौलाना से असलम चौधरी, कोल से सलमान सईद, अलीगढ़ से जफर आलम, आगरा कैंट से कुंवर सिंह वकील और बाह से मधुसूदन शर्मा को टिकट दिया गया है।

RLD ने जेवर से अवतार को उतारा

RLD ने अपने हिस्से में आई शामली सीट से प्रसन्न चौधरी, पुरकाजी से अनिल कुमार, खतौली से राजपाल सिंह सैनी, नहटौर से मुंशी राम, बागपत से अहमद हमीद, लोनी से मदन भैया, मोदीनगर से सुदेश शर्मा, हापुड़ से गजराज सिंह और जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया गया।

इसी तरह पार्टी ने बुलंदशहर से हाजी यूनुस, स्यान से दिलनवाज खान, खैर से भगवती प्रसाद सूर्यवंशी, कोल से सलमान सईद, सादाबाद से प्रदीप चौधरी गुड्डू, छाता से तेजपाल सिंह, गोवर्धन से प्रीतम सिंह, बलदेव से बबीता देवी, आगरा देहात से महेश कुमार जाटव, फतेहपुर सीकरी से ब्रिजेश चाहर, खैरागढ़ से शैतान सिंह को उतारा है।

पुराने कांग्रेसी रहे हैं अवतार भड़ाना

जेवर सीट पर RLD के टिकट पर उतरे अवतार सिंह भड़ाना पुराने कांग्रेसी रहे हैं, वे अभी तक मीरापुर सीट से बीजेपी के विधायक थे, लेकिन मंत्री न बनाए जाने से नाराज होकर उन्होंने चुनाव के वक्त पार्टी छोड़ दी और आरएलडी में शामिल हो गए. हरियाणा में फरीदाबाद के रहने वाले अवतार सिंह भड़ाना मेरठ से सांसद भी रह चुके हैं।

10 फरवरी को होगी पहले चरण की वोटिंग

बताते चलें कि यूपी में इस बार 7 चरणों में असेंबली चुनाव होंगे. पश्चिम यूपी में आने वाली अधिकतर सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। सभी चरण निपटने के बाद 10 मार्च को मतगणना होगी और इसी के साथ ही स्पष्ट हो जाएगा कि यूपी में अगली सरकार किसकी बनने जा रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0