बुलंदशहर। इंसाफ मांगने के लिए कार में एसएसपी कार्यालय पहुंची तेजाब पीड़िता - जानिए क्या है पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। कार से एसएसपी कार्यालय पहुंची एक युवती ने ससुरालीजनों पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाया है। स्वजन के साथ पहुंची पीड़िता ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस को कई बार तहरीर दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता ने पति, सास, जेठ और ननद पर तेजाब पिलाने का आरोप लगाया है।

एसपी क्राइम कमलेश बहादुर को सौंपे शिकायती पत्र में औरंगाबाद क्षेत्र की महिला ने बताया कि 19 माह पूर्व उन्होंने किठौर मेरठ निवासी युवक से निकाह किया था। निकाह के बाद पति स्वजन के साथ बकरा मंडी जयपुर में जाकर रहने लगे। आरोप है कि 27 दिसंबर 2021 को दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, जेठ, ननद, सास और देवर ने उसे जबरन तेजाब पिला दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पीड़िता को जयपुर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया। 

आरोप है कि 10 जनवरी 2022 को आरोपित ससुरालीजन पीड़िता को अस्पताल से लाए और उसके घर के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित स्वजन ने बताया कि औरंगाबाद थाने में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। एसपी क्राइम कमलेश बहादुर ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0