बुलंदशहर। पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर अन्य जनपदों के लिए हरी झण्डी दिखा कर किया गया रवाना

 

रिपो० रिशू कुमार

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्य जनपदों में शेष चरणों के मतदान को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु, जनपद के पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर अन्य जनपदों शाहजहांपुर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

बुलन्दशहर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के अन्य जनपदों में शेष चरणों के मतदान को सकुशल एवं शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नोडल अधिकारी चुनाव सेल सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंग बली चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी अपराध जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, की उपस्थिति में जनपद के पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर अन्य जनपदों शाहजहांपुर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, अम्बेडकरनगर के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 

ब्रीफिंग के समय पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अन्य जनपदों को चुनाव डयूटी हेतु भेजे जा रहे अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने डयूटी पॉइन्ट पर सतर्क रहें और मतदान स्थल के आस-पास किसी भी प्रकार की अनावश्यक भीड एकत्रित न होने पाये एवं किसी भी बाहरी व्यक्ति से किसी प्रकार की सुविधा न लें न ही किसी भी प्रकार के प्रलोभन में पडे। 

मतदान स्थलों पर किसी प्रकार की अव्यवस्था या मतभेद होने पर इसकी सूचना तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों को दे साथ ही निर्देशित किया गया कि चुनाव डयूटी एक अतिमहत्वपूर्ण डयूटी है इसमे किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये तथा सभीं अपने जनपद एवं पुलिस बल की गरिमा बनाये रखेगें एवं पूर्ण सतर्कता बरते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे ब्रीफिंग के समय प्रभारी चुनाव सैल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, उ.नि. परिवहन शाखा आदि अधिकारीगण उपस्थित ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0