बुलंदशहर। मतदान भले ही समाप्त हो गया चुनावी चर्चा आज भी जारी

  

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण का चुनाव भले ही समाप्त हो गया हो, लेकिन प्रत्याशियों की बेचेनी आज भी जारी है यह तो आने वाली दस मार्च को पता चल जाएगा जिला बुलन्दशहर सात विधानसभा सीटों पर विधायक कौन बनेगा। 

लेकिन प्रत्याशी आज भी चुनावी चर्चा का माहौल बनाए हुए है शहर की गली हो या बाजार हो हर व्यक्ति चुनाव पर चर्चा कर रहा है आखिर जिले में सातों सीटों पर कौन विधायक बनेगा,  चुनावी चर्चा का माहौल कई जगह देखने को मिला ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال