बुलंदशहर। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर एक ज्ञापन कोतवाल को सौंपा

 

रिपोर्टर रिशू कुमार

शिकारपुर। राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई सतपाल सिंह, को दिया। जिसमें महाशिवरात्रि के पर्व पर मीट की दुकान बंद रखने के बात कही है।

दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, हमारे हिन्दुओं की आस्था से जुड़ा हुआ है, हमारे हिन्दू धर्म के लोग कावड़ लेकर काफी दूर-दूर से जल लेकर जिस रास्ते से कावड़ यात्री आते हैं उस सड़क का पर मीट (मांस) की दुकान है। जिन्हे शिवरात्रि के पावन पर्व पर शिकारपुर नगर की मीट की दुकानों को पूर्ण रुप से बन्द कराया जाए। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा का कहना है कि नगर में एक भी मांस की दुकान नहीं खोली जाएगी खुली मिलती है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी, ज्ञापन देने में शिवम शिकारपुरिया, अंकित राजपूत, कृष्ण राजपूत, नितिन कुमार, आकाश शर्मा, अंकित राजपूत, निखिल शर्मा, रोविन चौधरी, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0