बुलंदशहर। शाह बोले-आजम और मुख्तार पर एक्शन से अखिलेश के पेट में दर्द होता है, यूपी चुनाव भारत का भाग्य तय करेगा

 

रिपो० रिशू कुमार

गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को बुलन्दशहर के अनूपशहर विधानसभा क्षेत्र के कस्बा जहाँगीराबाद अनाज मंडी तथा डिबाई पहुंचे उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया, जिसमे अमित शाह ने कहा - कि मैं यहां 2022 के चुनाव में जिताने की अपील करने आया हूं कोरोना के कारण प्रोटोकाल है इसलिए हमने तय किया है कि हम इस बार छोटी छोटी बैठकों से लोगों तक पहुंचे, देश दुनिया में समर्पण भाव के छोटीकाशी को जाना जाता है। 

अखिलेश पर हमला बोलते हुए सवाल पूछा राजनीति के अंदर जातिवाद और परिवारवाद होना चाहिए क्या कहा पहले की सरकारें जातिवाद के आधार पर चली भ्रष्टाचार का विकास हुआ। योगी जी की सरकार में राहुल बाबा भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकते हमने पारदर्शी सरकार देने का काम किया है। 

शाह ने कहा कि पहले बाहुबली से पुलिस डरती थी अब वे सरेंडर कर रहे है "आजम और मुख्तार जैसे माफियाओं पर गाज गिरती है अखिलेश के पेट में दर्द होता है" दो हजार करोड़ की संपत्ति जो माफियाओं ने हड़प रखी थी योगी सरकार ने उसे खाली कराया है अखिलेश कानून व्यवस्था का सवाल उठाते हैं यूपी में हत्या, अपहरण, लूट के मामलों में बड़ी कमी हुई है में पूरा रिकॉर्ड लेकर आया हूं एक बार और मौका दे दो। 

हम यूपी को देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था बना देंगे पिछली सरकारों में सरकारी खजाना खाली था 100 रुपए की मटकी को टकोरा लगाकर लेते हैं। यदि पांच साल की सरकार के लिए वोट देते समय टकोरा लगाओगे तो जवाब भाजपा की सरकार का होगा, पहले बिजली नहीं आती थी अब 24 घंटे मिल रही है हमने गुंडाराज से मुक्त, दंगों से मुक्त सरकार दी है शासन अखिलेश के हाथ में होगा तो गुंडों का राज होगा। 

आज कश्मीर भारत माता का मुकूट बना हुआ है हमने धारा 370 को उखाड़कर फेंक दिया, मित्रों पहले देश की सुरक्षा को कांग्रेस, सपा ताक पर रखते थे सपा नेता ने कहा-बॉर्डर पर फेंसिंग की क्या जरूर एक जमाना था जब हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे मोदी जी की सरकार ने आतंकियों के सफाए का काम किया सिर्फ भाजपा देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। हमें तय करना पड़ेगा कि हमें व्यक्ति को चुनना है या देश को हमारी झोली कमल के फूलों से भर दीजिए हमारा वादा है कि उत्तरप्रदेश को सुरक्षित और विकसित बनाएंगे ।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0