अपडेट : बुलंदशहर। ड्राइवर की लापरवाही के चलते चार वर्ष के मासूम की सड़क हादसे में हुई मौत - जानिए किस थी गाड़ी

 

रिपो० रिशू कुमार

चार वर्षीय मासूम की मौत से परिवार में छाया मातम रो-रोकर बुरा हाल तेज रफ्तार के कारण कार चालक ने मासूम बच्चे की ले ली जान। फॉर्च्यूनर गाड़ी अरनिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बताई जा रही है जिस पर गठबंधन खुर्जा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी बंशी पहाड़िया का नाम लिखा हुआ स्टीकर व पार्टी का बैनर लगा हुआ था।

शिकारपुर। सलेमपुर थाना क्षेत्र में बोबी पुत्र भगवंत सिंह निवासी ग्राम हुर्थला थाना सलेमपुर दीपक उम्र लगभग चार वर्ष जो अपने घर के सामने अपनी मां पूजा के साथ घर आ रहा था तभी गांव मोरोनी की तरफ से फॉर्च्यूनर गाड़ी तेज गति से आ रही थी ड्राइवर की लापरवाही से दीपक के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी दीपक की मौके पर ही मौत हो गई है। 

दीपक की मां के द्वारा शोर मचाने पर मौहल्ले के काफी लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और गाडी को पकड़ लिया चालक को भी पकड़ने का  प्रयास किया गया लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी छोड़कर फरार बताया जा रहा है, गांव वाले गाड़ी का पीछा करते रहे परन्तु गाड़ी चालक गांव की जनता को पीछे से आता देख आजाद स्कूल के पास गाड़ी छोड़ कर भागने में सफल रहा दीपक के परिजन व मौहल्ले के लोग दीपक के घर के बाहर मोरोनी से सलेमपुर जाने वाली सड़क पर दीपक का शव लेकर बैठ गए और कहने लगे जब तक गाड़ी वाले को नही पकड़ लेते जब तक हम सड़क से नहीं उठेंगे। 

सलेमपुर एसओ ने दीपक के परिजनों से कहा हम जा रहे है आप मत उठिए जब जाकर परिजन सड़क से उठें और दीपक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बुलन्दशहर भेजा वहीं दीपक के पिता ने सलेमपुर थाने में लिखित में तहरीर दे दी है। 

वहीं सलेमपुर एसओ का कहना है कि दीपक के पिता ने तहरीर दे दी है तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।उधर प्राप्त जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर गाड़ी अरनिया के पूर्व ब्लॉक प्रमुख की बताई जा रही जिस पर गठबंधन खुर्जा विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी बंशी पहाड़िया का नाम लिखा हुआ स्टीकर व पार्टी का बैनर लगा हुआ था खबर लिखे जाने तक सलेमपुर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0