कलेक्ट्रेट में क्यों फूट-फूट कर रोने लगी निर्दलीय प्रत्याशी, जानिए पूरा मामला - देखें वीडियो

 

ब्यूरो ललित चौधरी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें महिला प्रत्याशी उसे धमकी मिलने की बात कह रही है, वह प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते-लगाते फूट-फूट कर रोने लगती है...

बुलंदशहर में निर्दलीय प्रत्याशी गीता रानी शर्मा का कलेक्ट्रेट में फूट-फूटकर रोने का वीडियो सामने आया है। रोते हुए निर्देलीय प्रत्याशी गीता रानी शर्मा ने आरोप लगाया है कि, उनको प्रचार करने से रोका जा रहा है। धमकाया जा रहा है। साथ ही उनके वाहन पर कई बार हमला किया जा चुका है।

बुलंदशहर सदर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ रहीं गीता रानी शर्मा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची तो फूट-फूटकर रोने लगीं। जिला निर्वाचन अधिकारी के यहां शिकायत करने पहुंची गीता रानी शर्मा ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है। उनको लगातार धमकियां दी जा रही हैं। उनके वाहन पर भी कई बार हमला किया जा चुका है। चुनाव प्रचार के दौरान उनका पीछा किया जा रहा है।

चुनाव प्रचार न करने की दी जा रही धमकी

गीता रानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ बदमाश उन्हें ओवरटेक कर धमकी दे रहे हैं। शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनकी सुरक्षा को लगातार खतरा बना हुआ है, लेकिन न तो कोई सुरक्षा उन्हें दी जा रही है और न ही कोई सुनवाई की जा रही है। 

वहीं चुनाव आयोग जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का कहना है कि प्रत्याशी द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जा रही है। यदि मामला सही पाया जाता है तो प्रत्याशी को सुरक्षा दी जाएगी और आरोपियों पर कार्रवाई होगी।

देखें वीडियो....



और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0