बुलंदशहर। किसानों ने किया हंगामा : एसएसपी दफ्तर को घेराव कर कोतवाल का किया विरोध, अभद्रता का करने का लगा आरोप

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। स्याना कोतवाली प्रभारी के खिलाफ प्रधानों का आक्रोश एसएसपी दफ्तर पर देखने को मिला। यहां सैंकड़ों की संख्या में पहुंचे किसानों ने स्याना कोतवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

प्रधानों ने आरोप लगाया कि यदि कोई ग्राम प्रधान गांव के किसी विवाद को निपटाने के लिए कोतवाली में जाता है, तो ग्राम प्रधान से कोतवाल द्वारा अभद्रता की जाती है। कोतवाल का प्रयास रहता है कि दोनों पक्ष को पुलिस कार्रवाई का डर दिखाकर अवैध वसूली की जाए।

जांच के बाद होगी मामले में कार्रवाई

शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में पहुंचे ग्राम प्रधानों ने एसएसपी दफ्तर के परिसर में ही स्याना कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी की। स्याना कोतवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई। ग्राम प्रधानों का आरोप स्याना कोतवाल छोटेलाल ने ग्राम प्रधान से अभद्रता की है। विरोध में सैंकड़ों ग्राम प्रधानों ने एसएसपी दफ्तर पर हंगामा और नारेबाजी भी की। 

वहीं एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ अभद्रता की जांच उच्च स्तरीय अधिकारी से कराई जाएगी। जांच के बाद कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0