बुलंदशहर। छात्रों ने रूसी हमले के शिकार छात्र को दी श्रद्धांजलि

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर। यूक्रेन में रूसी हमले का शिकार हुए भारतीय छात्र नवीन को शिकारपुर के छात्रों ने कैंडल जला कर नम आँखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस मौके पर विद्यार्थियों ने यूक्रेन में फंसे स्टूडेंट की सकुशल वतन वापसी के लिए भारत सरकार से अपील भी की विद्यार्थियों ने कहा अगर यूक्रेन में भारत सरकार को भारत की सेना भेजनी पड़े तो भेजे और हिंदुस्तानी छात्र-छात्राओं को जल्द से जल्द सकुशल वापस लाया जाए। 

यह कार्यक्रम शिकारपुर के एक निजी कोचिंग सेन्टर में किया गया जहां विद्यार्थियों ने कैंडल जला कर भारतीय छात्र नवीन को श्रद्धांजलि देकर यूक्रेन में फंसे अन्य विद्यार्थियों की सलामती और सकुशल वतन वापसी के लिए प्रार्थना की।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال