बुलंदशहर। जिले में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर : कई अवैध कॉलोनी गिराई गई, एक महीने में 9वीं बार हुई कार्रवाई

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर विकास प्राधिकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। जनपद में बुधवार को विकास प्राधिकरण ने बड़ी संख्या में अवैध कॉलोनियों को जमीदोज कर दिया। बुलंदशहर के अलावा सिकंदराबाद बाईपास, गुलावठी और जहांगीराबाद में बाबा का बुलडोजर जमकर गरजा। बुलंदशहर में एक कालोनी चार बीघा, जबकि दूसरी कालोनी को 20 बीघा जमीन में कॉलोनाइजर बसा रहे थे। इसका नक्शा स्वीकृत नहीं कराया गया था।

बुधवार को विकास प्राधिकरण के अफसरों ने इसे बुलडोजर से ढहा दिया। इसके अलावा बुलन्दशहर विकास प्राधिकरण के बुलडोजर ने सिकंदराबाद बाईपास, गुलावठी और जहांगीराबाद में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को भी जमीदोज किया।

एक माह में 9वीं कार्रवाई

अवैध कॉलोनियों के खिलाफ विकास प्राधिकरण के अफसरों ने कार्रवाई को तेज कर दिया है। पिछले एक माह में नौवीं बार जनपद में बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। अफसरों का कहना है कि अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।


सिकंदराबाद में मास्क लगाना भूले क्षेत्रीय : सरकारी अनिवार्यता की उड़ रहीं सरेआम धज्जियां,न दुकानदार न ग्राहक लगा रहे मास्क

बुलंदशहर के सिकंदराबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनसीआर में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है, परंतु लोग अभी भी प्रभाव बने हुए हैं। वही बिना मास्क के बच्चे स्कूल जाते दिखाई दिए दिए हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। बुलंदशहर में कोरोना संक्रमण की चपेट में सीएमओ डा.विनय कुमार भी आ चुके हैं। एक्टिव केसों की संख्या छह हो गई है।

इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मास्क लगाना फिर अनिवार्य कर दिया है। इसका पालन कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। अस्पतालों को फिर अलर्ट कर दिया गया है। दूसरी ओर लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं। न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। कोरोना के मामले शून्य होते ही लोगों ने लापरवाही बरतनी शुरू कर दी थीं। बाजारों से लेकर सभी सार्वजनिक स्थानों पर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे थे।

इससे संक्रमण का खतरा बना हुआ था। वहीं संक्रमण के मामले बढ़ने पर चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अलर्ट जारी कर दिया है। अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को जरूरी कर दिया है। बिना मास्क के लोगों पर पुलिस और प्रशासन के अफसर कार्रवाई करेंगे। इसका पालन कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं। सीएमओ समेत छह लोग दो दिन में संक्रमित हुए हैं। अब कोरोना के मामले और बढ़ सकते हैं।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0