बुलंदशहर। जिला पुलिस का शूटआउट ऑपरेशन जारी, एक बदमाश को मुठभेड़ में लगी गोली, दो गिरफ्तार

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। जिले में पुलिस का ऑपरेशन शूटआउट जारी है, बुलंदशहर में देर रात एक वारदात को अंजाम देने जा रहे 2 बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी।

मुठभेड के दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, हालांकि पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे, कई कारतूस और बाइक बरामद की है, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश रिहान शातिर लुटेरा है और कई मामले दर्ज हैं।

क्या है पूरा मामला ?

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात थाना कोतवाली नगर पुलिस वंचित अपराधियो की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पॉक्स को जानकारी मिली कि 2 शातिर बदमाश बाइक पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं, इसके बाद बुलंदशहर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में जुट गये।

पुलिस टीम मामन चुंगी पर चैकिंग कर रही थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर मामन चुंगी की तरफ से आते दिखाई दिये, जिनको पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। इसके बाद बाइक सवार युवक तेजी से बाइक मोड़कर मामन रोड़ पर मोहनकुटी की तरफ कच्चे रास्ते पर मुड़कर भागने लगे।

पुलिस टीम ने बाइक सवारों का पीछा किया गया तो बाइक सवार बदमाश बाइक छोड़कर जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की तो मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस ने दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार

बदमाशो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लग गयी और बदमाश रिबन लंगडा हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में बदमाश रिहान और सुहैल को गिरफ्तार कर लिया है।घायल बदमाश रिहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

दो अवैध तमंचे, कारतूस, स्प्लेंडर बाइक बरामद

एसएसपी ने बताया कि रिहान शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके इससे पहले भी बुलंदशहर और आसपास के क्षेत्रो में हत्या, लूट, चोरी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया है। रिहान ने अपने साथी के साथ 6 अप्रैल को भी मोहन हॉस्पिटल के पास एक व्यक्ति से लूट की कोशिश की थी। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, कारतूस, स्प्लेंडर बाइक बरामद की है।

शातिर अपराधियों की गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 

थाना कोतवाली नगर ने इंस्पेक्टर संजीव कुमार, एसआई प्रवेज चौधरी, एसआई दिलीप कुमार, एसआई संतोष कुमार, अशोक कुमार, पंकज कुमार, विदत कुमार, प्रिंस शर्मा

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0