बुलंदशहर। जिले की कई कॉलेजों में बांटे गए स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे : तहसीलदार और विधायकों ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन, प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का किया वितरण

 

ब्यूरो डेस्क, समाचार दर्पण लाइव

प्रदेश सरकार की ओर से महाविद्यालयों में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। जिले में अनूपशहर क्षेत्र के जहांगीराबाद कस्बे के आरडीपीडी कन्या महाविद्यालय में विधायक संजय शर्मा ने, स्याना में दिलावरी देवी कन्या कॉलेज और स्याना डिग्री कॉलेज घंसूरपुर में तहसीलदार सत्यपाल सिंह ने, डिबाई के श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी व डिगम्बर पीजी कॉलेज में विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने स्मार्टफोन का वितरण किया। स्मार्टफोन फोन प्राप्त होने के बाद 1964 छात्र - छात्रा खुशी से उछल पड़े।


अनूपशहर में स्मार्टफोन पाकर खिल उठे चेहरे : आरडीपीडी कन्या महाविद्यालय में विधायक संजय शर्मा ने किया स्मार्टफोन का वितरण 

प्रदेश सरकार की ओर से महाविद्यालयों में निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है। अनूपशहर क्षेत्र के जहांगीराबाद कस्बे के आरडीपीडी कन्या महाविद्यालय में अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया।

मोबाइल पाते ही बीए, बीएससी और बीकॉम आदि तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। मंगलवार को आरडीपीडी कन्या महाविद्यालय जहांगीराबाद में मोबाइल वितरण के लिए कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजय शर्मा ने 551 स्मार्टफोन का वितरण किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश के छात्र छात्राओं को अध्ययन करने में सुविधा हो एवं तकनीकी युग में नई तकनीक को अपनाकर छात्र छात्राएं अपना जीवन सफल बनाएं। उन्होंने आगे कहा कि स्मार्टफोन को प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा होगी।

अनूपशहर के अलीगढ़ रोड स्थित दुर्गा प्रसाद बलजीत सिंह स्नातोकर महाविद्यालय में भी स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिसमें प्रबंध समिति के अध्यक्ष अजय गर्ग एवं डॉक्टर सुधीर अग्रवाल द्वारा 481 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य पीके त्यागी, डॉक्टर भुवनेश कुमार, प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार,प्रोफेसर तरुण श्रीवास्तव, प्रोफेसर पंकज वार्ष्णेय, डॉ ऋषि कुमार अग्रवाल, डॉक्टर चंद्रावती, छात्र-छात्राएं आदि लोग उपस्थित रहे।


स्याना में स्मार्टफोन मिलते ही खुशी से उछली छात्राएं : प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन का किया वितरण

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत मंगलवार को नगर के दिलावरी देवी कन्या कॉलेज और स्याना डिग्री कॉलेज घंसूरपुर में स्मार्टफोन वितरण समारोह हुआ। स्मार्टफोन फोन प्राप्त होने के बाद छात्र खुशी से उछल पड़े।

दिलावरी देवी कन्या डिग्री कॉलेज में मुख्य अतिथि तहसीलदार सत्यपाल सिंह ने एमए, एमकॉम, बीए, बीकॉम की 275 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। संस्था प्रबंधक उर्मिला चौधरी ,अध्यक्ष अजय पाल चौधरी, उपप्रबंधक गीतिका सिंह, प्राचार्य डॉ एचके वैस्य आदि रहे।

उधर स्याना डिग्री कॉलेज घंनसूरपुर में मुख्य अतिथि उमेश गोयल ने 320 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए। स्मार्टफोन मिलने के साथ ही छात्र खुशी से उछल पड़े। छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्मार्टफोन मिलने के साथ अब है आसानी से इंटरनेट के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे।


डिबाई...विधायक ने छात्र-छात्राओं को बांटे स्मार्टफोन:स्मार्ट फोन पाकर खुशी से झूम उठे छात्र-छात्राएं, 67 छात्र-छात्राओं को मिले मोबाइल


प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत डिबाई के श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी व डिगम्बर पीजी कॉलेज में डिबाई विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने स्मार्टफोन का वितरण किया। विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 270 तथा डिगंबर पीजी कॉलेज के 67 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन बाटें।

विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने सभी छात्र व छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और हमेशा सभी जाति व धर्म को एक ही समान देखते हैं। विधायक सीपी सिंह लोधी ने स्मार्टफोन पाए, सभी छात्र व छात्राओं से कहा कि वो इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल हमेशा अपनी पढाई व पढाई से सम्बंधित जरूरतों के लिए ही करें।

तकनीकी शिक्षा के लिए स्मार्टफोन बहुत जरूरी है। विधायक चंद्रपाल सिंह लोधी ने सभी छात्र व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप ही देश का भविष्य हो आप में से ही कोई कल आईएएस, आईपीएस बन कर देश की सेवा कर सकता है। इस लिए मन लगाकर पढाई करें और अपने क्षेत्र व अपने मां बाप का नाम रोशन करें।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0