अलीगढ़ । सड़क किनारे खड़े टेम्पों में बाइक टकरा जाने से महिला की मौत

 

रिपो. राकेश कुमार

अतरौली। गोधा थाना क्षेत्र के गांव मैंमडी़ में खड़े टैम्पो में बाइक टकरा जाने से महिला की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। जवां के गांव वाजिदपुर निवासी जितेंद्र कुमार अपनी दादी सरोज देवी पत्नी लालसिंह के साथ अपनी ननिहाल गांव शिखरना थाना छर्रा गए थे।  वहां से लौटते वक्त मेंमडी़ के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े टैम्पो से टकरा गई। जिससे सरोज देवी गम्भीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल उपचार के लिए सीएचसी अतरौली लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال