बुलंदशहर। डॉक्टर हत्याकांड का खुलासा : 31 टुकड़ों का बदला लेने वाला साजिशकर्ता सुफियान गिरफ्तार, हथियारों के जखीरे के साथ सप्लायर कामरान भी पकड़ा

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर जनपद के गुलावठी कस्बे में हुए डॉक्टर शादाब हत्याकांड का मुख्य साजिश कर्ता सुफियान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सुफियान के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। जिससे डॉक्टर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

पुलिस ने सुफियान के साथ हथियारों का सप्लायर कामरान भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन पम्प गन और कारतूसों का ज़खीरा बरामद किया गया है। इसके अलावा आरोपियों से 30 बोर, 32 बोर समेत अलग अलग हथियारों के कारतूस और कार बरामद की गई है। पुलिस का दावा है कि डॉक्टर शादाब हत्याकांड के साजिशकर्ताओं में से एक है सुफ़ियान। गिरफ्तार हुए तस्कर कामरान ने घटना ने के लिए हथियार उपलब्ध कराए थे। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि सुफियान के साथ पकड़ा गया कामरान कई राज्यों में हथियार तस्करी का धंधा करता है।

दिनदहाड़े हुई थी डॉक्टर की हत्या

जनपद के गुलावठी में दिन दहाड़े झोलाछाप डॉक्टर शादाब की सनसनीखेज हत्या की गई थी। पुलिस ने पहले ही हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन शार्प शूटर को भी गिरफ्तार कर लिया था। बुलंदशहर की गुलावठी पुलिस ने साजिशकर्ता सुफियान और तस्कर कामरान को भी हत्याकांड में गिरफ्तार किया है।

बहनोई के 31 टुकड़ों का बदला लेने के लिए की थी हत्या

अपने बहनोई के 31 टुकड़ों का बदला लेने के लिए ही डॉक्टर की निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया था। बहनोई इरफान के कत्ल का बदला लेने के लिए मृतक इरफान के साले ने डॉक्टर के कत्ल की पटकथा रची थी। पुलिस ने इरफान के साले समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आला कत्ल पिस्टल और वारदात में शामिल दो बाइक भी बरामद की है।

डॉक्टर के भाई ने की थी इरफान की हत्या

18 मार्च को शादाब के भाई रागिब ने अपने दोस्तों के साथ हापुड़ के इरफान की हत्या की थी। रागिब ने इरफान के 31 टुकड़े किये थे। बहनोई इरफान की हत्या का बदला लेने के लिए इरफान के साले ने अपने बहनोई की हत्या में शामिल हत्यारोपी के भाई डॉक्टर शादाब का अंधाधुंध गोलियां बरसाकर कत्ल कर दिया थ। गोलीकांड के समय एक गोली बदमाश की कोख में भी लगी थी।

डॉक्टर के जिस्म में 31 गोली मारना था शादाब का टारगेट

गुलावठी में बदमाशों ने डॉक्टर शादाब पर 31 राउंड गोलियां दागी थीं। जब डॉक्टर की मौत पांच से सात राउंड गोलियों में ही हो गई तो फिर 31 राउंड उतारने का क्या उद्देश्य था। दरअसल, हापुड़ के कुराना गांव की आपसी रंजिश में शादाब की गोली मारकर हत्या की गई है। इसी गांव के एक व्यक्ति इरफान की हत्या कुछ माह पहले हुई थी। मृतक का सगा भाई इस हत्या में जेल में है। इरफान के शरीर पर 31 घाव करके उसकी हत्या की गई थी। अब शादाब के शरीर पर भी 31 गोलियां बरसाकर उसका बदला लिया गया है। मृतक मोहम्मद शादाब के भाई मोहम्मद अबरार पुत्र मुस्लिम ने रिपोर्ट में आसिफ पुत्र मुस्तफा, राजा पुत्र मुस्तफा, इमरान पुत्र यूनुस व अशरफी उर्फ सरफराज पुत्र यूनुस, निवासी गण ग्राम कुराना जिला हापुड़ को नामजद किया गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0