बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर/नगर। भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट पर किया, प्रदर्शन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर बेंगलौर में स्याही फेंकने के विरोध में किसानों ने किया। 

विरोध प्रदर्शन किसानों ने स्याही फेंकने वाले आरोपियों पर केंद्र सरकार की मांग आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सोंपा ज्ञापन।


बुलंदशहर। हिन्दी साहित्य व पत्रकारिता दिवस की संध्या पर ब्राह्मण उत्थान सेवा समिति ने पत्रकार सम्मान व परशुराम शोभायात्रा समापन समारोह का किया आयोजन


रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर/शिकारपुर। डिबाई ब्राह्मण उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में भगवान परशुराम जी की नगर भ्रमण कर शोभायात्रा निकालीं गयी थी जिसका नगर के समाजसेवियों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया था। 

इसी क्रम में शहनाई गार्डन में हिंदी पत्रकारिता दिवस की संध्या पर पत्रकारों का सम्मान व शोभायात्रा में सहयोगियों का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीदेव शर्मा, ने की व सफल संचालन एडवोकेट ओपी शर्मा, व विमल शर्मा, ने संयुक्त रूप से किया।

कार्यक्रम  के शुभारंभ में ब्राह्मण उत्थान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने भगवान परशुराम के चित्र पर दीपप्रज्वलन किया मंचासीन गणमान्य वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, नरेश चन्द्र चतुर्वेदी रहे हरिओम दुवे ने अपने उद्बोधन में ब्राह्मण समाज के बारें में संक्षिप्त रूप में कहा कि ब्राह्मण समाज ने एकता का परिचय दिया और हर प्रकार से भरपूर सहयोग देकर भगवान परशुराम शोभा यात्रा को सफल बनाया जिसका में हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। 

मंच से विमल शर्मा, ने घोषणा कर कहा कि 30 मई को पूरे देश में पत्रकारों का सम्मान किया जाता है हमारी ब्राह्मण उत्थान सेवा समिति ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए 30 मई का दिन चुना और सभी सम्मानित पत्रकारों को आमंत्रित किया जिससे पत्रकारिता दिवस पर समाज के कार्यक्रमों को प्रकाशित करने वाले पत्रकारों का सम्मान किया जा सकें। 

पत्रकार सम्मान में क्रमशः वरिष्ठ पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, चेतन माहेश्वरी, केपी सिंह चौहान, हरिओम अग्रवाल, पंकज पालीवाल, भानु प्रताप, आशीष वार्ष्णेय, बोबी लाल, को भगवान परशुराम तस्वीरें व राधे राधे पटका पहना कर सम्मानित कियाा। 

कार्यक्रम समापन के उपरांत सभी अतिथियों व समाजसेवी के खान पान की व्यवस्था की गयी कार्यक्रम में मुकेश गौड़, सुरेन्द्र शर्मा, सुबोध कुमार, इन्दल शर्मा, नरेन्द्र शर्मा, विनीत पालीवाल, मनोज शर्मा, शहनाई गार्डन,विशाल शर्मा, विपिन पंड़ित, पोपी पंड़ित, अनिल गोस्वामी, अरूण ठेकेदार, उमेश ठेकेदार, राजेश कुमार आर्य, एवं ब्राह्मण समाज के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।


बुलंदशहर। भाविप के नीरज अध्यक्ष और सौरभ बने सचिव प्रांतीय महासचिव नरेन्द्र शर्मा ने कराई शपथ ग्रहण

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर/शिकारपुर। नगर की अग्रवाल धर्मशाला में भारत विकास परिषद शाखा के अधिष्ठापन समारोह में अनुराग दुबलिश क्षेत्रीय महासचिव नवीन कुमार, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव पवन गौतम, क्षेत्रीय सचिव संस्कार ममता शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता पंकज सक्सेना, प्रांतीय अध्यक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा प्रांतीय महासचिव अधिष्ठापन अधिकारी विनीत आर्य प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवा मुक्ता अग्रवाल प्रांतीय महिला संयोजिका कवित बंसल प्रांतीय संयोजक सम्पर्क दीपू गर्ग प्रांतीय चेयरमैन प्रौढ़ साधना शाखा पालक मधुबाला वर्मा प्रांतीय संयोजिका महिला एवं बाल विकास की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

नए सदस्यों के रूप में चार नये सदस्यों कुक्कू सिंघल, कपिल मित्तल, नितिन गर्ग, राहुल बंसल, को भारत विकास परिषद, शिकारपुर की सदस्यता ग्रहण कराई आगामी सत्र की कार्यकारिणी के रूप में नीरज मित्तल अध्यक्ष सौरभ गर्ग सचिव हरीश सिंघल कोषाध्यक्ष हिना गर्ग महिला संयोजिका और पवन सिंघल, मनीष गुप्ता शाखा संरक्षक आशीष सिंघल उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग सहसचिव नितिन सिंघल सह कोषाध्यक्ष विधि गर्ग सह महिला संयोजिका को शपथ ग्रहण कराई गई। 

शाखा अध्यक्ष पवन सिंघल ने सभी का स्वागत किया और गत वर्ष शाखा द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट सचिव मनीष गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गयी आगामी सत्र की कार्ययोजना नवनिर्वाचित सचिव सौरभ गर्ग जी द्वारा और प्रांतीय अंशदान प्रेषण कोषाध्यक्ष हरीश सिंघल द्वारा किया गया शाखा अध्यक्ष नीरज मित्तल, ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 

अधिष्ठापन समारोह की व्यवस्थाओं में गगन अग्रवाल, मोहित गर्ग, संदीप सिंघल, मनीष मित्तल, आशीष सर्राफ, गौरव बंसल, दिनेश सिंघल, आदि का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम में अंकित सिंघल हिमांशु सिंघल शोभित गुप्ता पूर्णिमा मित्तल आंचल गर्ग कल्पना मित्तल साक्षी मित्तल सीमा गर्ग आदि उपस्थित रहे।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0