बुलंदशहर। मनचले ने छात्रा का पीछा कर दी हत्या की धमकी, रिपोर्ट दर्ज

 

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। सिकंदराबाद नगर क्षेत्र की एक छात्रा का मनचले युवक ने पीछा कर परेशान किया और छात्रा के विरोध करने पर अभद्रता कर हत्या की धमकी दी। मनचले की हरकत से छात्रा और उसके परिजन दहशत में हैं। पीड़िता ने आरोपी मनचले को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सिकंदराबाद नगर के चांदपुर रोड क्षेत्र स्थित पीड़िता छात्रा ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि सिकंदराबाद क्षेत्र का एक युवक दबंग एवं आपराधिक प्रवृत्ति का है। आरोपी युवक कई दिनों से उसके पीछे पड़ा हुआ है। आरोपी द्वारा उसका पीछा कर उसे परेशान किया जाता है। 

बीते दिनों भी आरोपी युवक ने उसका बाजार जाने के दौरान पीछा किया और उसके विरोध करने पर अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक की हरकतों से पीड़िता और उसके परिजन दहशत में हैं। पीड़िता ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। 

नगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी अतुल निवासी सिकंदराबाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


बुलंदशहर। अमावस्या पर स्नान के दौरान नरौरा और राजघाट में दो डूबे

रिपो० जोगेंद्र सागर

बुलंदशहर/नरौरा/राजघाट। सोमवती अमावस्या पर नरौरा और राजघाट गंगा घाटों पर दो स्नानार्थी गंगा नदी में डूब गए। नरौरा पुलिस ने बताया कि नरौरा के गांधी गंगा घाट पर परिवार के साथ गंगा स्नान को आया रिंकू (26) पुत्र सुभाष अग्रवाल निवासी मथुरा स्नान के दौरान गंगा में डूब गया। रिंकू परिवार के साथ सुबह सवेरी नरौरा के गांधी घाट पर स्नान कर रहा था। तभी गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से रिंकू की तलाश करा रही है।

वही, राजघाट के गंगा तट पर सोमवती अमावस्या पर परिवार के साथ आया लकी (16) पुत्र धारा सिंह निवासी कबूलपुर, आगरा भी गंगा में डूब गया। बताया गया कि परिवार सभी लोग स्नान कर चुके थे। लकी स्नान कर रहा था, तभी गहरे गड्ढे में डूब गया। शोर मचने पर घाट पर मौजूद तैराकों ने लकी को आनन-फानन में ही गंगा नदी से निकाल लिया। परिजन जीवन की आस में डूबे लकी को चिकित्सालय में ले गए हैं।


बुलंदशहर। पहासू पुलिस ने 3 वारंटियों को जेल भेजा

रिपो० लाल सिंह

बुलंदशहर/पहासू। पहासू थाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में विभिन्न क्षेत्रों से 3 वारंटियों को जेल भेजा गया है।

थाना पुलिस के अनुसार आरोपी कालू उर्फ कुबेर पुत्र राजवीर निवासी गांव अज़ीज़ाबाद, कालू उर्फ अभय पुत्र सरनाम निवासी अज़ीज़ाबाद तथा रवि कुमार पुत्र नत्थू सिंह निवासी उर्दूमी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0