बुलंदशहर। बर्खास्त सिपाही की धारदार हथियार से हत्या, कुल्हड़ की फैक्ट्री में लहूलुहान हालत में मिला शव, बेटे ने जताई हत्या की आशंका

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के तेलियाघाट के निकट धारदार हथियार से प्रहार कर बर्खास्त सिपाही की हत्या कर दी। सिपाही का शव कुल्हड़ बनाने के कारखाने में पड़ा मिला। पुलिस ने फिलहाल फॉरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

खुर्जा क्षेत्र के गांव समसपुर निवासी कालीचरण (50 वर्ष) यूपी पुलिस में तैनात थे। वर्ष 2015 से किसी मामले में रायबरेली से बर्खास्त चल रहे थे, जिसके चलते उन्होंने खुर्जा के तेलियाघाट के निकट तीन लोगों के साथ पार्टनरशिप में तेलियाघाट के निकट सिकंदराबाद मार्ग पर मिट्टी के कुल्हड़ सहित अन्य बर्तन बनाने का कारखाना शुरू किया था। 

मंगलवार रात किसी ने धारदार हथियार से उनके चेहरे पर प्रहार कर हत्या कर दी। बुधवार की सुबह उनका शव कारखाने में लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। 

मृतक के बेटे का पिता के फैक्ट्री पार्टनर पर हत्या करने का संदेह

मृतक सिपाही कालीचरण के पुत्र शिवा ने बताया की बताया उसके पिता यूपी पुलिस में तैनात है। 2015 के बाद से किसी विवाद के चलते फिलहाल उसके पिता सेवा से बर्खास्त चल रहे थे और वर्तमान में सिकंदराबाद रोड पर वह अन्य पार्टनर संग टेराकोटा की फैक्ट्री चला रहे थे। मृतक के पुत्र ने फैक्ट्री में पिता संग काम करने वाले अन्य पार्टनर पर हत्या करने का संदेह जताया है। 

सीओ खुर्जा संग्राम सिंह ने कहा है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि बर्खास्त सिपाही की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या की गई है। गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने हत्या का किया 4 - 5 घंटे में खुलासा  - एसएसपी

एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक कालीचरण के साथ रहने वाले अशोक पुत्र अतर पाल निवासी समसपुर थाना खुर्जा ने ही कालीचरण की हत्या की है, जो कि फैक्ट्री के समान को ई रिक्शा के द्वारा ले जाने का काम करता था। साथ ही बताया कि कालीचरण और आरोपी अशोक शराब पीने के आदि थे जिसके चलते रात्रि को गाली - ग्लोच करते हुए विवाद हो गया जिस कारण आरोपी अशोक ने सिर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

  

सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत : ट्रक ने कार चालक को मारी थी टक्कर, गंभीर रूप से घायल हो गए युवक की मौत, घर में शहनाई की जगह छाया मातम 

बुलंदशहर। अनूपशहर क्षेत्र के गांव तौली के पास हुए सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हुए अनूपशहर निवासी युवक विशाल गर्ग की करीब 12 दिन बाद उपचार के दौरान बुधवार को दुखद मौत हो गयी है। जिसका अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में अनूपशहर के मस्तरामघाट पर किया जायेगा।

बीते दिनों 28 अप्रैल को अनूप शहर के मोहल्ला छत्ता निवासी विशाल गर्ग पुत्र सुरेश चंद गर्ग का एक्सीडेंट हो गया था। मृतक के भाई ईशान ने बताया कि छोटा भाई विशाल गर्ग पुत्र सुरेश चंद गर्ग निवासी मोहल्ला छत्ता अनूपशहर मेरी कार टाटा तिगोर से गाजियाबाद से अनूपशहर की तरफ आ रहा था। तभी अचानक गांव तौली के पास सामने से आ रहे ट्रक के अज्ञात चालक द्वारा ट्रक को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए गाड़ी में साइड से टक्कर मार दी। 

जिससे मेरी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार चला रहे मेरे भाई विशाल गर्ग को काफी गंभीर चोटें आई थी। भाई विशाल को उपचार हेतु न्यूट्रिमा हॉस्पिटल गढ़ रोड मेरठ में भर्ती कराया गया था। आज उसकी तेंरहवें दिन इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

मृतक के बड़े भाई की तीन मई होनी थी शादी, शहनाई की जगह छाया मातम 

मृतक विशाल के परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि मृतक विशाल का पोस्टमार्टम होने के पश्चात अनूप शहर स्थित मस्तराम घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। मृतक के बड़े भाई ईशान की तीन मई को शादी होनी थी। 28 अप्रैल को एक्सीडेंट हो जाने के कारण शादी इस स्थगित कर दी गई थी। जिस घर में खुशियों की शहनाई बजनी थी।आज वहां मातम छाया हुआ है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0