बुलंदशहर। जंगली सुअर ने बोला हमला सात लोग हुए घायल, भागकर बचाई जान, ग्रामीणों ने वन विभाग से पकड़ने की मांग की

रिपो० जोगेंद्र सागर

सूअर ने ग्रामीणों को निशाना बनाया तथा एक साथ सात लोगों पर हमला बोला। यह चिंता का विषय है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगली सूअरों के आतंक से ग्रामीणों को छुटकारा दिलाया जाए।

बुलंदशहर। सिकंदराबाद के गांव मुरादाबाद में जंगली सूअर के हमले में सात लोग जख्मी हो गए। सूअर के हमले से ग्रामीणों में दहशत व हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगली सुअरों को पकड़ा जाए। घायलों की चिकित्सा कराई गई है। 

ग्रामीणों ने घटना की सूचना अधिकारियों एवं पुलिस को भी दी है। घायलों को परिजनों ने नगर के सरकारी स्कूल में भर्ती कराया और चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।

जानकारी के अनुसार गांव मुरादाबाद में जंगली सूअर का आतंक है। जंगली सूअर ने खेतों पर मौजूद ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। सूअर के हमले में पूनम पत्नी अरूण कुमार, करण, लल्लू, धर्मेंद्र सिंह, तेजवीर, गुड्डू व महेश हो गए। अन्य लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। घायलों को चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां उनकी हालत सामान्य है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जंगली सूअरों का आतंक है। आए दिन गांव में सूअर किसी न किसी पर हमला करते रहते हैं। इस संबंध में अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है, परंतु अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना अधिकारियों एवं पुलिस को भी दी है। वहीं परिजनों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है और चिकित्सकों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।


गंगा स्नान करते समय 5 डूबे, एक महिला का शव बरामद, मचा कोहराम

बुलंदशहर के अनूप शहर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया है, बताया जा रहा है कि अलीगढ़ के पिसावा थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर से बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के लिए आए एक ही परिवार के 5 लोग गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गए।

डूबने वालों में 3 महिलाएं हैं, एक महिला का शव बरामद कर लिया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और गोताखोरों की मदद से सभी को तलाशा जा रहा है।

सोमवार को बलस्टरगंज घाट के सामने नीरज पत्नी अजीत सिंह, दीपक पुत्र अजीत निवासी गांव म मिठोली, रवि पुत्र हरपाल, कल्पना देवी पत्नी मनोज कुमार, शशि देवी पति मुनेंद्र निवासी जलालपुर थाना पिसावा अलीगढ़ गंगा स्नान करने आए थे। बताया जा रहा है कि बच्चे का मुंडन संस्कार था, इसी वजह से सभी गंगा स्नान कर रहे थे। नहाते वक्त सभी गहरे पानी में चले गए एक को बचाने चक्कर में 5 और डूब गए।

चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. कुछ नाविक भी मौके पहुंच गए. 41 वर्षीय महिला नीरज को बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

घटना की सूचना पाते ही एसडीएम बीके गुप्ता, तहसीलदार बालेंद्र भूषण वर्मा, पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार पांडे, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गए और सभी की तलाश की जा रही है लेकिन उनका पता नहीं चला है।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0