बुलंदशहर। लाखों रुपये के नशीले - मादक पदार्थ के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/स्याना। स्याना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर तस्कर को 16 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपी का चालान कर दिया है।

बुधवार को पुलिस लाइन में एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बीती रात स्याना पुलिस की एक टीम गश्त-चेकिंग पर थी। पशु पैंठ के पास स्थित पुलिया से चैकिंग के दौरान कार सवार एक आरोपी शारिक पुत्र शकील अहमद निवासी मोहल्ला चौधरियान(स्याना) को पकड़ लिया गया। 

तलाशी में आरोपी के पास से 16 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। एसएसपी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 1.75 लाख रुपये है। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का तस्कर है, जो कार का प्रयोग कर हैदराबाद से मादक पदार्थ लाकर बुलंदशहर एवं आसपास क्षेत्र में अधिक कीमत पर बेचता था। आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है।


बुलंदशहर। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले 29 व्यापारियों पर जुर्माना


बुलंदशहर। मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वाले व्यापारियों के खिलाफ एडीएम कोर्ट ने कार्रवाई की है। कोर्ट ने कुल 29 मिलावटखोरों पर 16.55 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए वसूली के आदेश दिए हैं। पिछले माह भी एडीएम कोर्ट ने मिलावटखोरों पर 12 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया था।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जिले में विभिन्न प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। जांच के दौरान फेल आए नमूने की सुनवाई के लिए एडीएम कोर्ट में वाद दायर किया गया था। एडीएम कोर्ट ने विभिन्न प्रकरणों में सुनवाई करते हुए कुल 29 व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है। 

इस दौरान अरनिया के मैसर्स एलके डेयरी एंड मिल्क प्रोडक्ट व संचालक मोहम्मद फिरोज पर दो-दो लाख, छतारी के गांव बरखेड़ा निवासी वीरेंद्र सिंह पर एक लाख, डिबाई के सराय बैरूनी निवासी विशनपाल, नगर के डीएम रोड निवासी सुशांत तनेजा पर दो केसों में, गांव मुबारकपुर निवासी हैदरअली पर 75-75 हजार, सलेमगढ़ के गांव ब्रजेश कुमार, गांव दोगवां निवासी संतोष कुमार, स्याना के हुलासराय मोडा का चौक निवासी नरेश चंद पर 70-70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। जबकि अन्य व्यापारियों पर 50 हजार तक का जुर्माना लगाया है।
और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0