बुलंदशहर। किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे : डीएम, एसएसपी और आला अधिकारियों ने किया पैदल मार्च

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। जनपद में शान्ति कानून व्यवस्था आपसी सौहार्द बनाये रखने एवं भयमुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, एवं एसएसपी श्लोक कुमार, ने अपर जिलाधिकारी वि.रा. विवेक कुमार मिश्र, एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया खुर्जा उप जिलाधिकारी लवी त्रिपाठी, सीओ तथा पुलिस बल के साथ खुर्जा कस्बे में मुंडाखेड़ा चौराहे, से फूटा दरवाजा, जामा मस्जिद, अल्लो सराय, तरीनान, बड़ा मौहल्ला, से कोतावली नगर, तक पैदल रूट मार्च किया इस अवसर पर स्थानीय लोगो से संवाद करते हुए अपील की गई कि कस्बे में शान्ति व्यवस्था बनाये रखे। 

किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे शान्ति व्यवस्था एवं भाईचारे का माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में तत्काल सूचना पुलिस प्रशासन को दी जाए रुट मार्च के दौरान रास्ते मे पड़ने वाली मस्जिदों के मौलाना से भी संवाद करते हुए कहा कि शान्ति बनाए रखने की अपील की जाए भृमण के दौरान मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा होने पर मस्जिदों के मौलानाओं से कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मस्जिदों के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाए इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों द्वारा शान्ति एवं भाईचारा बनाये रखने के लिए आश्वस्त किया गया।


बुलंदशहर। 54 वाहन दोपहिया, तीन चार पहिया वाहन थाना डिबाई परिसर में करायी गयी नीलामी

बुलंदशहर/डिबाई। डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक द्वारा डिबाई तहसीलदार, एवं डिबाई क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना डिबाई पर दाखिल 54 दोपहिया वाहन एमवी एक्ट व 09 वाहन लावारिस जिसमें से 06 वाहन दोपहिया व तीन वाहन चार पहिया की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण करते हेतु जगह-जगह से 68 कबाडी उपस्थित हुए।

जिसमें से बोली के दौरान 54 दोपहिया वाहनों की नीलामी सलीम पुत्र बाबू खां निवासी म.नं. सी-204/2 गली नं.-2 चौहान बांगर गढी मेढू थाना सीलमपुर जिला पूर्वी दिल्ली हाल पता- मौ. काजीखेल कस्बा व थाना डिबाई जनपद बुलन्दशहर द्वारा सर्वाधिक बोली 4 लाख 45 हजार रुपये लगायी गयी जो नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी एवं तीन वाहन चार पहिया की नीलामी राव मुजाहिद अली पुत्र महफूज अली निवासी मौ. काजी खेल कस्बा व थाना डिबाई द्वारा सर्वाधिक बोली एक लाख 71 हजार रुपये लगायी गयी जो तीनों वाहनों की नीलामी उनके पक्ष में छोडी गयी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0