बुलंदशहर। शराब के शौकीन शाम पांच बजे का करते रहें इंतजार : नशीली दवाओं का दुरुपयोग व अंतर्राष्ट्रीय शुष्क दिवस के चलते बन्द रही शराब की दुकान

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर व क्षेत्र में बन्द रहीं पूर्णतया शराब व बीयर और भाँग आदि की दुकान शराब के शौकीन करते रहें शाम पांच बजने का इंतजार नगर व क्षेत्र में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर 26 जून को शुष्क दिवस यानी ड्राई डे घोषित किया गया है करोबारी कुलदीप चौधरी, व अन्य दुकानदारों ने बताया की नशीली दवाओं के दुरुपयोग और इसके अवैध व्यापार के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस है और इसके लिए राज्य सरकार ने पूरे राज्य में ड्राई डे का ऐलान किया गया है।

शिकारपुर आबकारी विभाग के अधिकारी, ने बताया की राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक राज्य के सभी जगह शराब की दुकानें बन्द रहेंगी हालांकि शाम पांच बजे के बाद शराब की दुकानें खोली जाएंगी इसके लिए आबकारी विभाग की ओर से आदेश भी दुकानदारों को सख्ती से पालन करने के लिए जारी किया गया है ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال