बुलंदशहर। स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर : स्काउटिंग से होता है सर्वांगीण विकास : प्राचार्य डॉ नरेश शर्मा

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर के सरदार पटेल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी शिकारपुर में चल रहे पांच दिवसीय B.E.D स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन भी रहा जारी। 

स्काउट और गाइड प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन पवन कुमार राठी जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) हरकेश कुमार मीणा एच.डब्ल्यू.बी (स्काउट) सोनू कुमार (रोवर) ने छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को स्काउट गाइड B.E.D प्रशिक्षण शिविर में प्राथमिक चिकित्सा एवं पट्टियां अनुमान लगाना, गाठे गठबंधन, पुल निर्माण, खोज के चिन्ह, काम चलाओ स्ट्रक्चर, आपदा प्रबंधन बचाव, एवं कार्य आदि से सम्बन्धित जानकारियां दी। 

इस अवसर पर कॉलेज के किरण कुमार माहुर, अनुपम शर्मा, बबली चौधरी, डोरी लाल यादव, एस के मिश्रा, आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।


बुलंदशहर। पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर बाजारों में पैदल गस्त कर चलाया चैकिंग अभियान

रिपो० रीशू कुमार

बुलंदशहर/शिकारपुर। नगर के मुख्य बाजारों व मुख्य चौराहों पर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर लगातार गश्त कर चैकिंग अभियान चला रही है देर रात्रि शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई तारा चन्द्र, कस्बा इंचार्ज रविन्द्र कुमार, एस आई सतपाल सिंह, एस आई मनोज कुमार पटेल, ने पुलिस के साथ मुख्य बाजारों में पैदल गस्त और चैकिंग अभियान चला कर संदिग्ध वाहनों एवं लोगों की तलाशी ली गई। 

गस्त और चैकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियम के लिए जागरूक किया गया है कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई तारा चन्द्र, एस आई मनोज कुमार, ने कहा कि यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0