बुलंदशहर। कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का खुलासा, तीन शातिर लुटेरे लूटी गयी नकदी, घटना में प्रयुक्त बाइक, मोबाइल, अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर/ड़िबाई। जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम एवं थाना डिबाई पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभिसूचना के आधार पर तीन शातिर लुटेरों को खैरपुर से मखैना नहर की तरफ जाने वाले रास्ते से लूटी गयी नकदी, तीन मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व अवैध असलहा मय कातरूस सहित गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों का एक साथी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता पप्पू उर्फ सूखा पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम भैलई थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, राजकुमार पुत्र पप्पू निवासी ग्राम उपरोक्त, सतेन्द्र उर्फ लाला पुत्र ब्रह्मा सिंह निवासी उपरोक्त बरामदगी लूटे गये 9400 रूपये, एक टैब अधजला मय फिलिप कवर, एक डायरी का जला हुआ स्पाइरल स्प्रिंग तीन मोबाइल फोन एक स्पलेंडर बाइक यूपी-13 एवी-3221 दो तमंचे 315 बोर मय चार जिंदा कारतूस गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होनें अपने फरार साथी के साथ मिलकर दिनांक 07/06/2022 को कर्णवास-डिबाई रोड़ पर छोईया पुल के पास एक बाइक सवार कलेक्शन एजेंट व्यक्ति की बाइक में लात मार कर बाइक को गिराकर उस व्यक्ति का तंमचे का भय दिखा कर डरा धमका कर बैग लूटने की घटना कारित की गई थी। 

बैग में कुल 28,000 रूपये, एक टैब, एक डायरी व कागजात थे अभियुक्तों द्वारा बैग में टैब, डायरी रखकर जला दिया था उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर मुअसं-280/2022 धारा 392 भादवि पंजीकृत है अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि एक अन्य युवक द्वारा कलेक्शन एजेंट की मुखबिरी की गयी थी कि हमारे गांव में बैंक के पैसों का कलेक्शन करने एक व्यक्ति आता है उसके पास काफी रूपये होते है उक्त युवक की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना डिबाई पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

थाना डिबाई पुलिस सुभाष सिंह थाना प्रभारी डिबाई, उ.नि. अजय प्रकाश, का‌. राजेन्द्र सिंह, का. आशुधामा, का. प्रदीप, का. चालक सुखवेन्द्र स्वाट टीम उ.नि. अनुराग भदौरिया, है.का. जितेन्द्र यादव, है.का. विकास कुमार, है.का हरेन्द्र कुमार, है.का. मणिकान्त त्यागी, का. प्रबिल तोमर, का. वसीम, का. राहुल बालियान, का. विशाल चौहान, का. संदीप कुमार ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال