अलीगढ़ : गोधा में बिजली के खंभे में करंट आने से दो पशुओं की मौत

रिपो. राकेश कुमार

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव काजिमपुर में बृहस्पतिवार की रात के लगभग एक बजे बिजली के खंभे में करेंट आने से दो पशु मर गये।शोरन सिंह पुत्र केहरी सिंह का गांव के बाहर घेर है जिसमें उनके पशु बंधे हुए थे शोरन सिंह की मां बीरवती देवी भी घेर पर शो रही थीं बिजली की चिंगारी देख वो भी पशुओं की तरफ दौड़ने लगीं तभी जमीन पर करेंट की झनझनाहट देख पीछे को वापस लौट आयीं उसके बाद वीरवती ने शोर मचाया तो वहां मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए किसी भी तरह इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर लाइन को बंद कराया गया। शोरन सिंह  ने इसकी सूचना थाना गोधा को देदी है।

सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال