अलीगढ़ : गोधा में बिजली के खंभे में करंट आने से दो पशुओं की मौत

रिपो. राकेश कुमार

गोधा :- थाना क्षेत्र के गांव काजिमपुर में बृहस्पतिवार की रात के लगभग एक बजे बिजली के खंभे में करेंट आने से दो पशु मर गये।शोरन सिंह पुत्र केहरी सिंह का गांव के बाहर घेर है जिसमें उनके पशु बंधे हुए थे शोरन सिंह की मां बीरवती देवी भी घेर पर शो रही थीं बिजली की चिंगारी देख वो भी पशुओं की तरफ दौड़ने लगीं तभी जमीन पर करेंट की झनझनाहट देख पीछे को वापस लौट आयीं उसके बाद वीरवती ने शोर मचाया तो वहां मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए किसी भी तरह इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर लाइन को बंद कराया गया। शोरन सिंह  ने इसकी सूचना थाना गोधा को देदी है।

और नया पुराने

Live users

0

نموذج الاتصال