ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़
अलीगढ़ में कैनरा बैंक की खैर शाखा से एक किशोर केबिन में घुसकर दराज खोलकर लाखों रुपये चोरी कर फरार हो गया और किसी बैंक कर्मचारियों को पता तक नहीं चला। लंच खत्म होने के बाद जब कैशियर कैबिन में पहुंचा तो दराज से कैश गायब देख उसके होश उड़ गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।, टप्पल मार्ग स्थित कैनरा बैंक की खैर शाखा के मुख्य गेट की चैनल खुला होने पर एक पंद्रह वर्षीय किशोर बैंक के अंदर घुस आया। दोपहर दो बजे के करीब बैंक स्टाफ मैनेजर सहित खाना खा रहे थे। मौका देख शातिर किशोर चोर केबिन में घुसकर दराज खोलकर रखे कैश में से रुपये चोरी कर ले गया और बैंक कर्मचारियों को खबर तक न लगी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, कैशियर अपनी कैबिन में ढाई बजे लंच खत्म होने के बाद पहुंचा दराज से कैश गायब देख उसके होश उड गए। कैशियर ने इसकी सूचना मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर मोहम्मद तारिक ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए सवा दो बजे के लगभग मास्क लगाए एक शातिर युवक बैंक में घुसता दिखाई दे रहा है। केबिन में जाकर एक पोलिथिन मे रुपयों की गड्डी रखता भी दिखाई दे रहा है। इसके बाद चुपचाप बैंक से निकल गया। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि कैनरा बैंक में रुपये चोरी की सूचना मिली है पीडित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बैंक स्टाफ की लापरवाही लंच टाइम में गेट खुला छोड़ दिया। एक नाबालिक किशोर रुपये चोरी कर ले गया। पुलिस चोर की तलाश में जुटी है। जल्द ही शातिर किशोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।