बुलंदशहर। वाहन चेकिंग में बाइक चोर गैंग के तीन सदस्य दबोचे : नौ बाइक की बरामद, एसएसपी के निर्देश पर चलाया था वाहन चेकिंग अभियान

रिपो० राजेश शर्मा

बुलंदशहर/खुर्जा। नगर स्थित मुंडाखेड़ा चौराहे पर बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मूंडाखेड़ा चौराहे के नजदीक वाहन चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पूछताछ में वाहन चोर गैंग के सदस्यों ने बाइक चोरी करना कबूल किया और नौ बाइक बरामद कराई। खुर्जापुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर दिया है।

एसएसपी के निर्देश पर हन चेकिंग अभियान चलाया

कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को एसएसपी के निर्देश पर नगर ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान हाइवे स्थित मूंडाखेड़ा चौराहे पर मौजूद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बाइक चोर गैंग के तीन सदस्यों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में अमित पुत्र प्रेम पाल निवासी रबूपुरा,सचिन पुत्र ब्रह्मजीत निवासी रबूपुरा,और कालू उर्फ चंद्रशेखर पुत्र देवेंद्र पाल निवासी रबूपुरा है।

नौ बाइक और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई नौ बाइक और फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पिछले काफी समय से बाइक चोरी की शिकायत आ रही थी जिसके चलते वाहन चोरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया था। पकड़े गए सभी आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है।


बुलंदशहर। डीएम - एसएसपी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा

बुलंदशहर। जिले में 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार सुबह नौ बजे से बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022-23 शुरू हो गई है।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं को देखा।

पहली पाली सुबह नौ बजे से शुरू हुई। सुबह आठ बजे से केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचने शुरू हो गए थे। सघन तलाशी के बाद केंद्रों में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। 

डीआईओएस शिव ओझा ने बताया कि परीक्षा के लिए 7,688 छात्र पंजीकृत हैं। बताया कि चार जोन में जिला बांटा गया है। केंद्रों के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है। विवि की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा कराई जा रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0