अलीगढ़ में पंचायत उपचुनाव के लिए डीएम ने जारी की अधिसूचना, 42 रिक्त पदों के लिए चार अगस्त को मतदान



ब्यूरो डेस्क, अलीगढ़

अलीगढ़ में ग्राम पंचायतों में रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने आज अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में 42 रिक्त पदों के लिए चार अगस्त को मतदान होगा। इसमें 38 पद ग्राम पंचायत सदस्य व चार पद क्षेत्र पंचायत सदस्य के शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया 20 जुलाई को होगा। मतगणना पांच अगस्त को प्रस्तावित है। अधिसूचना जारी होते ही निर्वाचन विभाग तैयारियों में जुट गया है, जिले में पिछले साल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हुए थे इसमें कुछ पद रिक्त रह गए थे तो कुछ प्रतिनिधियों की मृत्यु हो गई है। ऐसे में अब इन रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए आयोग के निर्देश पर अधिसूचना जारी हो गई है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि उपचुनाव के लिए ब्लाक स्तर पर नामांकन पत्र 20 जुलाई को दाखिल होंगे। सुबह दस से शाम चार बजे तक इसका समय निर्धारित है। 21 जुलाई को सुबह दस बजे से कार्य समाप्ति तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच की प्रक्रिया के अगले दिन यानी 22 जुलाई को नामांकन पत्रों की वापसी दोपहर तीन बजे से पूर्व किया जा सकेगा। दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा। मतदान चार अगस्त को सुबह सात बजे शाम पांच बजे तक निर्धारित है। वोटों की गिनती पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से होगी

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0