हरदुआगंज : तालानगरी में करंट लगने से मजदूर की मौत

रिपो. अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज क्षेत्र के तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक श्रमिक की विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ पहुंचा दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक शिवकुमार वर्मा पुत्र गुलाब चंद्र वर्मा निवासी पक्की सराय थाना सासनी गेट तालानगरी स्थित एक फैक्टरी में एक लंबे समय से काम कर रहे थे। फैक्टरी में सफाई करते समय वह विद्युत करेंट की चपेट में आ गये। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि उनका लड़का भी उसी फैक्टरी में काम करता है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर ही वह नियमानुसार कार्यवाही करेंगे ।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال