अलीगढ़ | शहीद हवलदार केशव देव शर्मा की भव्य प्रतिमा की परिजनों ने की स्थापना, किया प्रसाद वितरण


निखिल शर्मा
अलीगढ़ : अरुणांचल प्रदेश के शहर तवांग में तैनात शहीद हवलदार केशव देव शर्मा आपातकाल के दौरान पुल टूटने की वजह से जीप खाई में गिरने से शहीद हो गए थे। जिनकी पुण्यतिथि पर 22 जुलाई बुधवार को परिजनों ने खैर ब्लॉक के गांव भानौली में धूमधाम से उनकी भव्य प्रतिमा की स्थापना कर ग्रामीणों व रिश्तेदारों को भोजन कराया। जिस दौरान 317 फील्ड रेजिमेंट जम्मू से आर्मी गेस्ट भी श्रधांजलि देने पहुँचे जिन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रसाद ग्रहण किया। 
6 दिन बाद हेलीकॉप्टर द्वारा गांव पहुंचा था पार्थिव शरीर
शहीद केशव देव शर्मा के बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद शर्मा ने पुरानी बातों को याद करते हुए बताया कि हम चार भाइयों में तीसरे नंबर का केशव बहुत की जाबांज था उसका पार्थिव शरीर शहीद होने के 6 दिन बाद हेलीकॉप्टर से गांव आया था जिसको देखने के लिए 6 दिन से ही लोग गांव में इक्कट्ठा थे, उस दौरान गांव व आसपास के लोगों के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता है

र्दी में बेटे को देख होता है गर्व

शहीद केशव देव शर्मा के तीन बेटों में तीसरे नंबर का बेटा राधेश्याम शर्मा असम में आर्मी के सिपाही पद पर तैनात हैं शहीद केशव देव शर्मा की पत्नी मीना देवी कहती है कि बेटे को वर्दी में देखकर गर्वित महसूस करती हूं।

ये लोग रहे मौजूद,,,,
राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, रामबेटी शर्मा, तेजपाल शर्मा(पंच जी), विमलेश शर्मा, प्रेमपाल शर्मा, रानी शर्मा।
सुभाष शर्मा, राधा शर्मा, यतेंद्र शर्मा(बॉबी), निशा, वीरेश शर्मा, नीरज शर्मा, राजकुमार शर्मा(राजू), ज्योति शर्मा, सोनू शर्मा, प्रतिमा शर्मा, नीरज शर्मा, प्रियंका शर्मा, मनोज शर्मा, मोहिनी शर्मा, राधेश्याम शर्मा(राहुल), खुशी शर्मा, दीपक शर्मा,
राजकुमारी शर्मा, रेनू शर्मा, मोनू शर्मा, नीलम शर्मा, प्रीति शर्मा, निधि शर्मा, निशि शर्मा।
विवेक शर्मा, करन शर्मा, आंसू शर्मा, आंनद शर्मा, विशेष शर्मा, सोनी शर्मा, पूजा शर्मा, फ्रूटी शर्मा, वंशिका शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0