अलीगढ़। हरदुआगंज : नवागत थानाध्यक्ष चार्ज संभालते ही दिखे अलर्ट मोड पर, कस्बे में गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

रिपो. अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज थाना प्रभारी चार्ज सभालते ही निरीक्षक ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में 2 से 3 किलोमीटर तक पैदल गश्त की उन्होंने पैदल गश्त के दौरान कस्बे का हाल भी जाना।

नवागत थानाध्यक्ष ब्रज पाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बे में पैदल गस्त की जा रही है पुलिस के पैदल गस्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया वहीं नागरिक पुलिस की गश्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं। कस्बे से लेकर गांव तक पूरे समय तक पुलिस टीम गस्त करती रहेगी पुलिस टीमों को देखकर बदमाश भूमिगत हो रहे हैं गश्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछताछ व तलाशी भी करती रहेगी एसएचओ ब्रज पाल सिंह ने कहा है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था ठीक-ठाक रखना हमारा कर्तव्य है और यह गस्त नियमित रूप से चलती रहेगी।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال