हरदुआगंज। बेरामगढ़ी बम्बे पुल पर लगा जाम, करीब छह माह से चल रहा है निर्माण कार्य

 

रिपो० अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज :- कस्बा अंतर्गत बेरामगढ़ी बम्बा पुल पर आये दिन जाम देखने को मिलता है, जो कि कासिमपुर रोड की तरफ से आने वाले बड़े वाहन ट्रक, केंटर पुल पर फस जाते हैं,, और वही जाम का कारण बनते हैं, वहीं आये दिन जाम को देखते हुए, पुल को चौड़ा कराने का निर्माण कार्य लगभग छह माह से चल रहा है, आये दिन जाम के चलते राहगीरों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आज भी कुछ ऐसा ही हुआ कासिमपुर रोड से आ रहे ट्रक को फस जाने के कारण काफी लंबा जाम लग गया आज भी राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा

थानाध्यक्ष बृजपाल सिंह ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर जाम को हटाया।

और नया पुराने

Live Viewers

0

نموذج الاتصال