अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक ने दिया विवादित बयान,बोले-बुर्के पर पाबंदी लगाने वाले को नंगा करके घुमाओ भाजपा नेता बोले, पूर्व विधायक खो चुके मानसिक संतुलन

SDLive News

अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चाओं में रहने वाले अलीगढ़ के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान एक बार फिर अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में आ गए हैं। अबकि बार उन्होंने बुर्के पर पाबंदी को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बुर्के पर पाबंदी लगाने वाले को नंगा करके घुमाओ।

पूर्व विधायक गुरुवार शाम को एसएसपी से मिलने के लिए अन्य सपाइयों के साथ पुलिस लाइन पहुंचे थे। पुलिस लाइन से निकलने के बाद उन्होंने मुरादाबाद के एक कॉलेज में ड्रेस कोड लागू करने के मामले पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जब बुर्का प्रतिबंधित करने वाले को नंगा किया जाएगा तो ही उसे मालूम होगा कि बेपर्दा होने का दर्द कैसा होता है।

पूर्व विधायक बोले, जाहिल गवार हैं लोग

मुरादाबाद के एक कॉलेज में गुरुवार को ड्रेस कोड लागू किया गया था। इसके साथ ही वहां बुरका पहनकर आने वाली छात्राओं को कालेज में प्रवेश नहीं दिया गया था और उन्हें वापस भेज दिया गया था। प्रिंसिपल ने उन्हें बिना बुरके के ड्रेस पहनकर कालेज आने को कहा था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।

इसी मामले पर बोलते हुए पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने कहा कि बुर्के पर प्रतिबंध की बात करने वाले लोग जाहिल गवार हैं। आज देश में पहली बार ड्रेस कोड लागू नहीं हुआ है। इससे पहले भी देश में ड्रेस कोड था, लेकिन बेटियां बुरका पहनकर तालीम लेने जाती थी। गांवों में आज भी बहू-बेटियां पर्दा और घूंघट करती हैं। यह हिंदुस्तान की तहजीब और संस्कृति है।

भाजपा नेता बोले, पूर्व विधायक खो चुके मानसिक संतुलन

सपा के पूर्व विधायक के बयान के बाद भाजपा नेता मानव महाजन ने उनके ऊपर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक कब क्या कह दे, इसका कोई भरोसा नहीं है। वह मानसिक दिवालिया हो चुके हैं और अपना मानसिक संतुलन भी खो चुके हैं।

उन्होंने कहा कि शैक्षिक संस्थान में ड्रेस की काफी वैल्यू होती है। क्योंकि बुरके की आड़ में कोई भी व्यक्ति छिपकर अंदर जा सकता है। इसलिए मुरादाबाद के फैसले का वह स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि बुरका पूरे देश के शिक्षण संस्थानों में बैन होना चाहिए। इसके साथ ही ऐसा बयान देने वालों को नंगा करके घुमाना चाहिए, जो गुरुओं के लिए ऐसा कह रहे हैं।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0