अलीगढ़ में 7वीं की छात्रा से क्लास टीचर ने किया रेप, स्कूल के बाद घर ले गया फिर रातभर कमरे में करता रहा वारदात

 

SDLive News

अलीगढ़ में रिश्तों को शर्मिंदा करने वाला एक मामला सामने आया है। 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा के साथ उसके क्लास टीचर ने रेप किया है। आरोपी शिक्षक स्कूल के बाद छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसे अपने खाली पड़े मकान में रखा।

यहां आरोपी ने छात्रा के साथ सारी रात दुष्कर्म किया। जब पुलिस ने छात्रा को बरामद किया तो छात्रा ने पुलिस को सारी बात बताई है। जिसके बाद पुलिस ने बयान के आधार पर अपहरण की धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट की धाराएं भी मुकदमे में जोड़ी हैं। आरोपी की रिमांड लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

स्कूल के बाद घर नहीं पहुंची थी छात्रा

गंगीरी थाना क्षेत्र निवासी पीड़ित ने 18 जनवरी को पुलिस को अपनी पुत्री के गायब होने की सूचना दी थी। पीड़ित ने बताया था कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री जो जनता इंटर कालेज की 7वीं की छात्रा है, बुधवार को कालेज गई थी। कालेज के बाद वह घर नहीं पहुंची। काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला।

जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने 3 टीमों का गठन किया था और छात्रा की तलाश शुरू कर दी थी। आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखने शुरू किए थे और अन्य जिलों को भी सूचना दे दी थी। जिसके बाद पुलिस को घटना में छात्रा के क्लास टीचर की मिली भगत होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने छात्रा को गुरुवार देर रात बरामद किया था।

शिक्षक छात्रा से करता था बात

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को पता चला था कि आरोपी क्लास टीचर छात्रा से चैट करता था। छात्रा अपने मां के मोबाइल से शिक्षक से बात किया करती थी। पुलिस को कई अश्लील चैट भी मिली हैं, जिसके बाद पुलिस शिक्षक के घर पहुंची थी

जिसके बाद पुलिस शिक्षक की पत्नी की सहायता से आरोपी के दूसरे मकान पर पहुंची, जो खाली रहता था। यहां पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया और छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद छात्रा का शुक्रवार को मेडिकल कराया गया है, जिससे साक्ष्य और मजबूत हो जाएं। इसके साथ फारेंसिक जांच भी कराई गई है।

छात्रा ने बताया, शिक्षक ने की गंदी हरकत

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। छात्रा की बरामदगी के बाद उनसे बताया कि शिक्षक ने उसके साथ गलत काम किया है, जिसके बाद पुलिस ने धाराओं में बढ़ोत्तरी की है। मेडिकल जांच की रिपोर्ट आने के बाद तथ्य ओर पुश्ता हो जाएंगे।

सीओ छर्रा शुभेंदु ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था। जिसके बाद पुलिस को उसकी रिमांड मिल गई है। आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जा रही है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। छात्रा के भी बयान लिए जा रहे हैं। जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने दिया 25000 का ईनाम

छात्रा के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल एक्टिव हो गई थी और 3 टीमों का गठन करके मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही छात्रा को आरोपी शिक्षक के मकान से बरामद कर लिया था।

एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि छात्रा को बरामद करने वाली टीम को एसएसपी की ओर से 25000 रुपए का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0