अलीगढ़। हरदुआगंज के इंटर कॉलेज में हो रहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़, रिजल्ट के साथ भी झोल - झाल

 

ब्यूरो, अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज :- हाल ही में कस्बा के अग्रसेन इंटर कॉलेज का एक मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है, शिकायत कर्ता की बहन इंटर कॉलेज में कक्षा 9वीं छात्रा है, जिसने वर्ष 2021-22 में कक्षा 9 की परीक्षा दी थीं,, जिसमें वह एक विषय में अनुत्तीर्ण थी, 

जिसमें परीक्षाफल वितरण के बाद पुनः परीक्षा के लिए कहा गया था, जिसमें छात्रा से एक फॉर्म भरवाकर जमा करा लिया गया,, जिसके बाद कॉलेज में छात्रा की वह परीक्षा दोबारा नहीं कराई गयी, और छात्रा को अनुत्तीर्ण घोषित कर दिया, 

जिसके बाद छात्रा का भाई 12-07-22 को जिला विद्यालय निरीक्षक अलीगढ़ गया, जहां कार्यालय द्वारा फोन पर मामले को कॉलेज के प्रधानाचार्य के संज्ञान में डाला गया, शिकायत में  छात्रा के भाई ने कहा है कि जब वह कॉलेज पहुंचा तो प्रधानाचार्य ने आश्वासन देते हुए कहा की कॉलेज के ही एक अध्यापक द्वारा आर.ए. इंटर कॉलेज कलाई द्वारा हाईस्कूल का फॉर्म भरवा देंगे, जिसके चालान के तौर पर छात्रा के भाई से 1500 रुपए ले लिए। 

जब छात्रा का भाई हाईस्कूल की परीक्षा से पहले छात्रा का प्रवेश पत्र लेने पहुंचा तो कॉलेज के उन्ही अध्यापक ने कहा की आपकी बहन का दसवीं का फॉर्म कैंसिल हो गया है, छात्रा के भाई के मुताबिक इस विषय में विद्यालय से उसे कोई सूचना नहीं दी गई थी, और इस तरह उसकी बहन के 2 साल बर्बाद  कर दी,, इस विषय में छात्रा के भाई ने कॉलेज के प्रबंधक से भी शिकायत की थी लेकिन उसका भी कोई परिणाम नहीं आया,, अब पीड़ित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर उचित कार्यवाही की मांग कर रहा है,,

रिजल्ट के साथ भी झोल - झाल

अग्रसेन इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के रिजल्ट के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है, जो विद्यार्थी पूर्ण अंको से उत्तीर्ण है,, उसे अनुत्तीर्ण किया जा रहा है, जो अनुत्तीर्ण है,, उन्हें उत्तीर्ण किया जा रहा है।

मामले को लेकर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस विषय में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

और नया पुराने

खबर पढ़ रहे लोग: 0