अलीगढ़ | हरदुआगंज के गांव की छात्रा को धमका रहे हाथरस के शोहदे से डरकर छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

  


SDLive News 

हरदुआगंज। थाना क्षेत्र एक गांव की छात्रा हाथरस निवासी शोहदे की धमकी से भयभीत है। कालेज जाती छात्रा का पीछा करने व फोन पर लगातार धमकी मिलने की शिकायत थाने करने पर कोई कार्रवाई न होने से छात्रा की पढ़ाई तक छूट गई।

घर वालों द्वारा हौसला बढ़ाकर दोबारा कालेज भेजने पर शोहदा फिर से पीछा कर धमकी देने से भयभीत पिता हरदुआगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा व सुरक्षा की मांग की है।

मामला जलाली चौकी के अंर्तगत गांव का है। यहां की 18 वर्षीय युवती ने पिछले साल अलीगढ़ के डिग्री कालेज बीए में दाखिला लिया था। उसी दौरान हाथरस के थाना सिकंदराउ क्षेत्र का युवक रिश्तेदारी में छात्रा के गांव आया। जो छात्रा का नंबर प्राप्त कर फोन पर बातचीत कर जान-पहचान बढ़ाने लगा। कुछ दिन बाद वह अश्लील बातें करते हुए छात्रा से अकेले में मिलने की कहने लगा। युवती ने उसकी मंशा ठीक न देख आइंदा फोन न करने की हिदायत देते हुए, स्वजनों को बता दिया। इसके बाद तो शोहदा बातचीत की रिकार्डिंग वायरल करने की धमकी देकर दबाव बनाते हुए कालेज से लौटने के दौरान छात्रा का पीछा करने लगा। कई बार तो पीछा करते गांव के बाहर तक आ गया। इसकी शिकायत बीते साल अक्टूबर माह में छात्रा ने हरदुआगंज थाने में की यहां से अकराबाद थाने भेज दिया। अकराबाद पुलिस ने गांधीपार्क थाने का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया।

धमकी से भयभीत छात्रा की पढ़ाई बाधित होने से वह बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा में फेल हो गई। इसके बाद उसने कालेज जाना बंद कर दिया। छात्रा के किसान पिता ने बताया कि बेटी के भविष्य को देखते हुए हौसला बढ़ाकर इस वर्ष पुन: बीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई शुरू कराई। आरोप है कि आरोपित फिर से पीछा करने लगा। ये छात्रा द्वारा घर बताने पर स्वजनों ने फोन कर युवक को फटकार लगाई तो वह मैसेज कर धमकी देने लगा। बताया कि नौ मई को छात्रा आखिरी परीक्षा देकर लौट रही थी। जिसे आरोपित युवक पनैठी चौराहे पर खड़ा मिला। जो चौराहे से पैदल गांव को चली छात्रा का पीछा करते हुए अकेले में मिलने अथवा रिकार्डिंग वायरल न करने के ऐवज में तीन लाख रुपये की मांग करने लगा। गांव के निकट छात्रा के भाई को आते देख धमकी देकर भाग गया। इसकी शिकायत जलाली चौकी करने पर वहां से चुनाव बाद आने की कहकर लौटा दिया। सोमवार को हरदुआगंज थाने आए पिता ने धमकी के साक्ष्यों सहित तहरीर देने के बाद 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। एसएचओ बृजपाल सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال