अलीगढ़ | रोडवेज बस में किन्नर ने महिला के गले से तोड़ी चेन



SDLive News
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मसूदाबाद बस स्टैंड के पास रोडवेज बस में नेग मांग रहे किन्नरों ने महिला यात्री के गले से सोने की चेन तोड़ ली. इसके बाद वह बस से ऊतर कर फरार हो गया.
महिला ने पुलिस की मदद से तीन किन्नरों को पकड़ लिया. पुलिस पकड़े गए किन्नरों से पूछताछ कर रही है.

वाकये के अनुसार सारसौल निवासी उर्मिला पत्नी अरविंद रोडवेज बस में बैठकर डिबाई जा रही थीं. सारसौल चौराहे के पास से तीन किन्नर बस में चढ़ गए. बस में बैठे यात्रियों से नेग मांगने लगे. उर्मिला ने दस रुपए किन्नर को दे दिए. इसी बीच पीछे खड़े किन्नर ने उर्मिला के गले से चेन तोड़ ली. बस के कुछ आगे पहुंचते ही महिला को गले में चेन न होने का शक हुआ. चेन गायब देख उर्मिला के होश उड़ गए. वह आनन-फानन में टेंपो में बैठकर मसूदाबाद पुलिस चौकी पहुंच गई. वहां पुलिस कर्मियों की मदद से बस स्टैंड के पास खड़े किन्नरों को पकड़ लिया. पुलिस आरोपियों को थाने ले गई. इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि महिला के गले से चेन तोड़ने का मामला सामने आया है. अभी पकड़े गए किन्नरों से पूछताछ की जा रही है. तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال