अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज :- के मुख्य मार्गों पर प्रतीक्षालय बने हुए हैं, जिनमें पिछले कई वर्षों से कोई भी सुधार नहीं हुआ है, मंडी रोड पे स्थित प्रतीक्षालय को कचोड़ी व भटूरे वालों ने अतिक्रमण से घेर रखा है, जिसमें उन्होंने अपने ग्राहकों के बैठने की सुविधा बना रखी है, ऐसे में आने- जाने वाले राहगीर प्रतीक्षालय में बैठने की जगह ना होने के कारण बाहर रोड पर ही, भटकते रहते हैं,, जिससे हादसों का भी डर बना रहता है।
नगर पंचायत यह सब देखते हुए भी नजर अंदाज कर देता है, और यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है।
कस्बे के मुख्य मार्ग बने हुए है वेंडिंग ज़ोनकस्बे में जिस भी रास्ते का रुख किया जाता है वहीं दुकानदारों का भरपूर अतिक्रमण मिलेगा, दुकानदार सड़क पर दुकान जमाये बैठे रहते हैं।
थाना रोड को तो मानो, दुकानदारों ने अपनी निजी संपत्ति मान कर घेर रखा है, वाहनों को निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, करीब 25 फ़ीट चौडे रोड को दुकानदारों ने दोनों तरफ से करीब सात-सात फ़ीट तक घेर रखा है, चौड़ाई कम हो जाने से राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
थाने रोड पर बने प्रतीक्षालय में मात्र पाँच कुर्सियां हैं, और वो भी जर्जर हालत में है, वहीँ देखा जाए तो इसे भी ठेले व मौचियों ने अपनी- अपनी दुकानों से घेर रखा है।
राहगीर प्रतीक्षालय में अंदर जाएं तो जाएं कैसे, खैर बैठेंगे कहाँ, कुर्सी तो सिर्फ पांच ही हैं।।
प्रतीक्षालय गंदगी से हैं, भरपूरप्रतीक्षालयों के कोने- कोने में गुटखे, पान व भिन्न प्रकार की गंदगी रहती है, ऐसे में लोग प्रतिक्षालय में बैठने से कतराते हैं,
नगर पंचायत हरदुआगंज सब नज़र अंदाज़ कर रहा है।
हालांकि कस्बे के मार्गों या फिर कहें कस्बे को साफ सुथरा रखने की भले ही बड़ी बड़ी मुहिम चलाने की बात कही गई हो लेकिन ये मुहिम बस कागजों में ही पूरी होकर रह गयी।
पूछने पर चैयरमेन हरदुआगंज राजेश यादव ने बताया कि, 2013 में प्रतीक्षालयों का निर्माण कराया गया था,
तब से अब तक उनमें कोई सुधार नहीं किया गया है, जल्द ही अतिक्रमण, प्रतीक्षालयों सहित बाकी व्यवस्थाओं को ठीक कराया जाएगा।