थाना खैर क्षेत्र के गांव में जहां पर 14 वर्षीय एक युवक को उसके पड़ोसी बहला-फुसलाकर घर के पास बने खंडहर में ले गए। जहां पर युवक को नशीली दवा खिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ दोनों युवकों ने कुकर्म किया।
होश आने पर जब युवक अपने घर पहुंचा तो उसने परिजनों को जाकर पूरी घटना बताई युवक के दादा देख नहीं सकते बावजूद इसके लगातार पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं चौकी इंचार्ज पर पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कह रहे हैं। मंगलवार को पीड़ित अपने परिजनों के साथ एसपी देहात से मिलने आया और कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने बताया कि आरोपी उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर कोई कार्रवाई की तो बड़ा अंजाम होगा। वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी देहात पलाश बंसल ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज हो चुकी है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
.jpeg)