ब्यूरो अभिषेक चौधरी
हरदुआगंज थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बहनोई की मौत हो गई, परिवार सहित बैठे ई रिक्शा को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जो यहां ससुराल भीमगढ़ी आ रहे थे। इस घटना में बहनोई की मौत हो गई अन्य लोगों के गंभीर चोटें आईं हैं।
बीते शनिवार को बुलंदशहर निवासी नरेंद्र कुमार पुत्र शिव चरन अपने परिवार व बहन बहनोई सहित क्वार्सी से ई रिक्शा में सवार होकर हरदुआगंज के भीमगढ़ी आ रहे थे। जैसे ही ई रिक्शा हरदुआगंज के नगला बेरिया पहुंचा पीछे से आ रहे ट्रैक्टर UP 86 AH 5572 ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी जिससे ई रिक्शा में बैठे सभी लोगों को गंभीर चोटें आईं जिन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया उपचार के दौरान नरेंद्र कुमार की मौत हो गई।
मामले में थानाध्यक्ष हरदुआगंज रवि चंद्रवाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया, व ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।