हरदुआगंज। हरियाली तीज पर कुस्ती दंगल का हुआ आयोजन

अभिषेक चौधरी

हरदुआगंज। आज हमारी जीवन शैली में आए दिन हो रहे बदलाव के कारण अनेकों बीमारियां पैदा हो रही है जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती जा रही है वैसे वैसे यह शरीर में भयानक रूप लेती हैं इन बीमारियों का कहीं ना कहीं स्वयं हम जिम्मेदार हैं हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेलों का सहारा लेना चाहिए खेलों से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है। 

हरदुआगंज हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज शनिवार को हरियाली तीज पर विशाल दंगल का आयोजन हुआ जिसमें दूर दराज से आए सभी पहलवानों ने अपने अपने दांवपेच दिखाएं जागेश्वर मंदिर कमेटी में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन महाकाल ट्रस्ट संस्थापक अंकित राठौर,योगेश यादव सोनू मेला अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,प्रबंधक संदीप सिंह जादौन उद्घाटन कर्ता मनोज कुमार चौहान व विनोद कुमार सोनी नीटू,राजेश यादव चेयरमैन,अजय चौहान,योगेन्द्र यादव ,वीरेंद्र प्रताप सिंह कुश्ती दंगल में  उपस्थित उदयभान सिंह,उमेश गौड़,गौरव चौहान,लज्जाराम प्रधान,नरेंद्र कुमार सोनी,रेफरी डिब्बा पहलवान ओर जुम्मा पहलवान,,रवेंद्र कुमार शर्मा,शिव कुमार राठौर,रिंकू सिंह,दिलीप कुमार,दिनेश चौहान,मनोज भारद्वाजआदि सभी लोग उपस्थित रहे।

 हरदुआगंज दंगल में पहलवानों एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए



सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।
और नया पुराने

نموذج الاتصال