डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले व अन्य कार्यक्रमों को लेकर आज दोपहर शोमवार को जिसमें गत वर्षो की भांति तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 21.09 .2023 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे से छटी पूजन एवं शाम 4 बजे से कुश्ती दंगल जिसमें पहलवान अपनी अपनी मल्ल विद्या का प्रदर्शन दिखाएगे फिर शाम बजे से आरती उसके बाद प्रसाद वितरण होगा उसके दूसरे दिन वहीं दाऊजी महाराज मन्दिर पर ही 22.09 2023 दिन शुक्रवार को शाम 4 बजे से कुश्ती दंगल होगा उसके बाद छप्पन भोग दर्शन और शाम बजे आरती फिर उसके बाद प्रशाद वितरण 23.09.2023 दिन शनिवार को विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर राधा अष्ठमी पूजन कर शाम को 7 बजे महा आरती के बाद छप्पन भोग के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा अतः कस्बा व क्षेत्र वासियों से अनुरोध किया है कि हरदुआगंज दाऊजी महारज मन्दिर पर हो रहे इस प्राचीन तम मेले का आनन्द लें तथा सहयोग बनाने में मदद करें।